KARNATAKA SSLC RESULT 2019: कर्नाटक बोर्ड का परिणाम हुआ घोषित, टॉपर को मिले 100 प्रतिशत मार्क्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2019 02:21 PM2019-04-30T14:21:29+5:302019-04-30T14:21:29+5:30

KARNATAKA SSLC RESULT 2019: लड़कियों ने लड़कों कि तुलना में ज्यादा सफलता पायी है. 79.59 % लड़कियां सफल हुई हैं और 68.46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

Karnataka sslc result 2019 declared KSEEB SSLC results, topper secure 625 marks, highest passing mark | KARNATAKA SSLC RESULT 2019: कर्नाटक बोर्ड का परिणाम हुआ घोषित, टॉपर को मिले 100 प्रतिशत मार्क्स

image source- hindustan times

Highlightsकर्नाटक के 1626 स्कूल में 100 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. परिणाम कर्नाटक सेकेंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा घोषित किए गए हैं.

कर्नाटक बोर्ड के एसएसएलसी का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 73.7 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. बीते साल से यह 1.8 प्रतिशत ज्यादा है.

SSLC के परिणाम  results.gov.in, karresults.nic.in पर देखें जा सकते हैं. 

परिणाम कर्नाटक सेकेंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा घोषित किए गए हैं. बोर्ड ने इसके लिए बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस किया. बीते साल परिणाम 7 मई को घोषित किए गए थे.



 

अंतिम वर्ष यह 71.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. 2016 की तुलना में यह 4 प्रतिशत ज्यादा था. 

लड़कियों ने लड़कों कि तुलना में ज्यादा सफलता पायी है. 79.59 % लड़कियां सफल हुई हैं और 68.46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. 

कर्नाटक के 1626 स्कूल में 100 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. 

परीक्षा में टॉप हुए छात्र को 625 में 625 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. इस बार 8 लाख 25 हजार से ज्यादा परीक्षा में बैठे थे. 
 

English summary :
Girls have more success than boys. 79.59% of the girls have passed and 68.46% of the students have passed. 100% of students in Karnataka's 1626 schools have succeeded. Toppers student has received 625 marks in 625. This time over 8 lakh 25 thousand were sitting in the examination.


Web Title: Karnataka sslc result 2019 declared KSEEB SSLC results, topper secure 625 marks, highest passing mark

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे