Karnataka 2nd PUC RESULT 2019: KSEEB Board ने जारी किया रिजल्ट, kseeb.kar.nic.in यहां करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2019 12:10 PM2019-04-15T12:10:47+5:302019-04-15T12:17:07+5:30

Karnataka 2nd PUC result Declared: इस बार कर्नाटक PUC का रिजल्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(CET) परीक्षा के आयोजन से पहले जारी हो रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है. सेकंड पीयूसी परीक्षा 1 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी. रिजल्ट manabadi.com, manabadi.co.in और kseeb.kar.nic.in पर चेक करे.

Karnataka 2nd PUC result declared check online here kseeb.kar.nic.in manabadi.com | Karnataka 2nd PUC RESULT 2019: KSEEB Board ने जारी किया रिजल्ट, kseeb.kar.nic.in यहां करें चेक

Karnataka 2nd PUC RESULT 2019: KSEEB Board ने जारी किया रिजल्ट, kseeb.kar.nic.in यहां करें चेक

कर्नाटक के प्री यूनिवर्सिटी के छात्रों का रिजल्ट जारी हो गया है. दोपहर 12 बजे डिपार्टमेंट ऑफ़ प्री-यूनिवर्सिटी एजुकेशन(DPUE) की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया गया है.

DPUE की निदेशक सी शिखा इसे जारी करेंगी जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख पाएंगे. 

Karnataka 2nd PUC result 2019: 

परीक्षा में उपस्‍थ‍ित रहने वाले उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pue.kar.nic.in और karresults.nic.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

इसके अलावा manabadi.com, manabadi.co.in और kseeb.kar.nic.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं. अपने नाम और रोल नंबर की एंट्री कर परिणाम चेक किए जा सकेंगे. 

इस बार कर्नाटक PUC का रिजल्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(CET) परीक्षा के आयोजन से पहले जारी हो रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है. सेकंड पीयूसी परीक्षा 1 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की गई थी. 

कर्नाटक सरकार द्वारा हर साल मई महीने में कामेड-के एग्जाम का आयोजन किया जाता है, जिसके बाद छात्र विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं. 

second PUC result 2019: ऐसे चेक करें
1) आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर जाएं.
2) होमपेज पर दिए गए लिंक 'Karnataka PUC Result 2019' पर क्‍ल‍िक करें.
3) उम्‍मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का इस्‍तेमाल करना होगा. जैसे कि रजिस्‍ट्रेशन नंबर आदि और 'Submit' बटन प्रेस करें.
4) आपका रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.

English summary :
Board PUC Examination Results 2019 have been released today. At 12 noon, it will be uploaded to the official website manabadi.com, manabadi.co.in, kseeb.kar.nic.in of the Department of Pre-University Education (DPUE).


Web Title: Karnataka 2nd PUC result declared check online here kseeb.kar.nic.in manabadi.com

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे