ठळक मुद्देझारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)ने छठी सीवील सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।रिजल्ट को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जा सकते हैं।
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)ने छठी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कुल 326 रिक्तियों के लिए लिए गए परीक्षा में से 325 अभ्यर्थी सफल हुए। जेपीएससी की ओर से जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक राज्य प्रशासनिक सेवा में जनरल कोटे के 86 सफल हुए। एसटी कोटे में से 34 अभ्यर्थी पास हुए। एससी कोटे से 15 और पिछड़ा वर्ग कोटे से 8 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
झारखंड लोक सेवा के रिजल्ट को देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लंबे इंतजार और अदालती चक्कर के बाद आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि जेपीएसी की परीक्षा के नतीजों को काफी विवादों में फंसने के बाद जारी किया गया। इसकी प्रकिया 5 साल से चल रही थी। मामला हाई कोर्ट भी गया।