JKBOSE 12th Result 2020: जम्मू क्षेत्र के 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, छात्र ऐसे करें आसानी से चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 29, 2020 11:57 AM2020-06-29T11:57:40+5:302020-06-29T11:57:40+5:30

JKBOSE 12th Result 2020: इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 33,779 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें 17,759 लड़के और 16,020 लड़कियां थी। इनमें से 26,139 विद्यार्थी पास हो गए हैं।

JKBOSE 12th Result 2020 Jammu Summer Zone declared topper list jkbose.ac.in | JKBOSE 12th Result 2020: जम्मू क्षेत्र के 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, छात्र ऐसे करें आसानी से चेक

जम्मू क्षेत्र के 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू क्षेत्र के 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर देख सकते हैं। 

JKBOSE 12th Result 2020: जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने जम्मू क्षेत्र के 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। छात्रों को रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार था। रविवार को जारी किए गए। इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है और वे लकड़ों से आगे रहीं हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 82 फीसदी है जबकि लड़कों का 73 प्रतिशत है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.ac.in पर देख सकते हैं। 

इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 33,779 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें 17,759 लड़के और 16,020 लड़कियां थी। इनमें से 26,139 विद्यार्थी पास हो गए हैं। कला विषयों में ऋतिका शर्मा ने टॉप किया है और उन्होंने 99.0 फीसदी अंक हासिल किए हैं जबकि विज्ञान के विषयों में अंशुल ठाकुर, कृतिका शर्मा, रीबा शमीम मलिक, स्टाज़िन शरब, तानिया गुप्ता ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। उन सब के 98.6 प्रतिशत अंक आए हैं। कृति ने कॉमर्स के विषयों में 98.4 फीसदी अंकों के साथ अव्वल स्थान प्राप्त किया है। 

JKBOSE 12th Result 2020: इस साल 77.83 फीसदी रहा रिजल्ट 

बताया गया है कि 9100 छात्रों की डिस्टिंगक्शन (75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक) आई है जबकि 10,653 विद्यार्थियों की फर्स्ट डिविजन आई है, जबकि 5,714 विद्यार्थियों की सेकेंड डिविजन आई है और 672 छात्रों की थर्ड डिविजन आई है। सरकारी स्कूलों ने पास प्रतिशत में सुधार किया है और यह बढ़कर 73 प्रतिशत हो गया है जो पिछले साल 55.70 फीसदी था। निजी स्कूलों के पास प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है। यह अब 85 फीसदी हो गया है जबकि पिछले साल यह 73.07 प्रतिशत था। जम्मू क्षेत्र के 12वीं का परिणाम कुल 77.83 फीसदी रहा है।

JKBOSE 12th results 2020: छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट jkbose.ac.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद  JKBOSE Jammu Annual regular result के लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- छात्र अपना रोलनंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरें। 

स्टेप 4- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 

स्टेप 5- छात्र अपना रिजल्ट भविष्य के लिए सेव करके रख सकते हैं।

English summary :
Jammu and Kashmir School Education Board (JKBOSE) has released the 12th result of Jammu region. This year the girls passed more than boys. The pass percentage of girls is 82% while that of boys is 73%. Students can check their result board's official website at jkbose.ac.in.


Web Title: JKBOSE 12th Result 2020 Jammu Summer Zone declared topper list jkbose.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे