JEECUP 2020 Exam Dates: जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी आयोजित

By रामदीप मिश्रा | Published: May 21, 2020 12:24 PM2020-05-21T12:24:40+5:302020-05-26T10:37:29+5:30

JEECUP 2020 परीक्षा के लिए आवेदन 20 मई 2020 तक स्वीकार किए गए हैं। इसके बाद आज 21 मई से 25 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। इस दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में परिवर्तन करने की अनुमति दी जाएगी और यदि कोई गलती है तो उनमें सुधार किया जा सकता है।

JEECUP 2020 update Exam Date list UPJEE updated timetable full detials at jeecup.nic.in | JEECUP 2020 Exam Dates: जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी आयोजित

जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा की तिथियों में हुआ बदलाव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights UPJEE 2020 परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है।अब JEECUP-2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई को विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाएगी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने UPJEE 2020 परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। अब JEECUP-2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई को विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाएगी। अन्य सभी प्रवेश परीक्षाओं की तरह UPJEE-2020 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा भी कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग एक महीने तक स्थगित कर दी गई थी। इससे पहले 5 और 6 जुलाई को जेईईसीयूपी 2020 परीक्षा करवाने की घोषणा की गई थी। 

अब दोबारा फिर से परीक्षी की तिथियों में बदलाव किया गया है और JEECUP-2020 परीक्षा 19 और 25 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी। विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी jeecup.nic.in पर इसके लिए एक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। अभ्यर्थी विभा की वेबसाइट पर लॉगइन कर परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

JEECUP परीक्षा विभिन्न समूहों के लिए आयोजित की जाती है और इसके लिए अलग-अलग परीक्षा की तिथियां जारी की हैं। उदाहरण के लिए, ग्रुप ए और ग्रुप ई की परीक्षा 19 जुलाई 2020 को सुबह और दोपहर के सत्र के लिए निर्धारित की गई है।

JEECUP 2020 Exam: परीक्षा की तारीखें

Group A- 19 जुलाई 2020, (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक)।

Group E- 19 जुलाई 2020, (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)।

Group B, C, D, E, F, G, H, I- 25 जुलाई 2020, (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक)।

Group K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8- 25 जुलाई 2020, (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)।

JEECUP 2020 Exam: 21 मई 2020 से एप्लीकेशन कर सकते हैं करेक्ट

JEECUP 2020  परीक्षा के लिए आवेदन 20 मई 2020 तक स्वीकार किए गए हैं। इसके बाद आज 21 मई से 25 मई तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है। इस दौरान अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में परिवर्तन करने की अनुमति दी जाएगी और यदि कोई गलती है तो उनमें सुधार किया जा सकता है। बता दें, UPJEE परीक्षा में हर ग्रुप के अभ्यर्थियों से 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

English summary :
Joint Entrance Examination Council, Uttar Pradesh JEECUP-2020 Examination Updated Time Table List: will be held on 19 and 25 July 2020. The department has released a detailed examination schedule for this on its official website i.e. jeecup.nic.in. Candidates can get more information regarding JEECUP-2020 Examination at official website


Web Title: JEECUP 2020 update Exam Date list UPJEE updated timetable full detials at jeecup.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे