JEE Main, NEET 2020 Update: जेईई मुख्य और नीट की परीक्षा जुलाई में नहीं अब सितंबर में होगी

By एसके गुप्ता | Published: July 3, 2020 08:32 PM2020-07-03T20:32:07+5:302020-07-03T20:32:07+5:30

जेईई मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों को जहां हैं, उसी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प भी खोला जा रहा है।

JEE, NEET Exam 2020: HRD ministry postpones dates amid COVID-19. Check the new schedule | JEE Main, NEET 2020 Update: जेईई मुख्य और नीट की परीक्षा जुलाई में नहीं अब सितंबर में होगी

जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी।

Highlightsजेईई मुख्य परीक्षा का आयोजन एक से छह सितंबर 2020 के बीच होगानीट परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम पांच बजे तक होगा

 

इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए जुलाई माह में होने वाली जेईई मुख्य और नीट परीक्षा अब सितंबर में होगी। जेईई मुख्य परीक्षा का आयोजन एक सिंबर से छह सितंबर के बीच होगा और परिणाम भी सितंबर माह के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे।

मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। जिसका परिणाम अक्टूबर माह में जारी किया जाएगा। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी में दाखिले के लिए होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा कि जेईई मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों को जहां हैं, उसी शहर में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प भी खोला जा रहा है। एनटीए की वेबसाइट पर 4 जुलाई से 15 जुलाई तक विकल्प खुलेगा। छात्र इसमें संशोधन कर अपने शहर को चुन सकेंगे। जिससे परीक्षार्थी नजदीक के परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार रात को जेईई मुख्य, जेईई एडवांस्ड और नीट परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश भर में इन परीक्षाओं को लेकर अटकलें लग रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता छात्रों की सुरक्षा और फिर परीक्षा है। जिसे ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजन का नया शेड्यूल जारी किया गया है। पहले जेईई मुख्य परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होना तय था।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में छात्र और अभिभावकों की अपील पर एनटीए के महानिदेशक के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की सिफारिश पर परीक्षा शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया है। परीक्षा आयोजित कराते समय गृह मंत्रालय और स्वास्थ मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से किया जाएगा ताकि छात्रों को कोरोना महामारी की चपेट से दूर रखा जाये

पोखरियाल ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टैन्सिंग का भी पूरा पालन किया जायेगा और बाकि सभी ऐहतियाती इंतजाम भी किये जाएंगे। मेरी जेईई और नीट की परीक्षार्थियों को सलाह है कि वे अपने मन से हर प्रकार की अनिश्चितता को हटा कर सिर्फ अपनी तैयारियों पर ध्यान दें। एनटीए ने राष्ट्रीय परीक्षा एप सभी परीक्षार्थियों के लिए तैयार किया है। इस एप के माध्यम से छात्र मॉक टेस्ट के जरिए अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Web Title: JEE, NEET Exam 2020: HRD ministry postpones dates amid COVID-19. Check the new schedule

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे