संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य के नतीजे शुक्रवार रात को जारी किए गए जिसके मुताबिक नौ छात्रों को 100 परसंटाइल मिला है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक जनवरी में हुई परीक्षा में जिन नौ छात्रों को 100 परसंटाइल मिला है उनमें दिल्ली का निशांत अग्रवाल शामिल है। अन्य छात्रों में एक-एक गुजरात और हरियाणा के हैं जबकि दो-दो छात्र आंध्र प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना से हैं।
NTA JEE Main 2020: ऐसे देखें रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट ntajeemain.nic.in पर जाएं2. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें3. रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या ऐप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें4. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा5. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें।
जेईई मेन 2020 की परीक्षाएं 9 जनवरी, 2020 को समाप्त हुईं थी। कुल 11 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।