JEE Main Result 2019: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, जानिए यूपी-बिहार से किसने किया टॉप, यहां करें चेक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 20, 2019 02:14 PM2019-01-20T14:14:28+5:302019-01-20T14:14:28+5:30

बता दें कि JEE Main परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक देशभर के 467 केंद्रों में हुई थी। इस परीक्षा में 8.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

JEE Main Result 2019: result Released at jeemain.nic.in check topper list | JEE Main Result 2019: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, जानिए यूपी-बिहार से किसने किया टॉप, यहां करें चेक

JEE Main Result 2019: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, जानिए यूपी-बिहार से किसने किया टॉप, यहां करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शनिवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main Result 2019) मेन का रिजल्ट जारी कर दिया था। रिजल्ट जारी होने के बाद देर शाम तक टॉपर्स के लिस्ट आते रहें। वहीं, छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किया है। बता दें यह पहले पेपर का रिजल्ट जारी किया गया है। जेईई मेन एग्जाम में अलग-अलग छात्रों ने टॉप किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानपुर के नमन गुप्ता ने टॉप किया है। वहीं, बिहार से अभिषेक कुमार ने टॉप किया है। इन्हें 99.97 परसेंटाइल आया है। 
  
बता दें कि JEE Main परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी तक देशभर के 467 केंद्रों में हुई थी। इस परीक्षा में 8.75 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसके अलावा बिहार के पटना से चार लोगों ने टॉप किया। पटना के बुद्धा कॉलोनी की रहनेवाली आकृति को 97.973 परसेंटाइल आया है। इसके साथ ही पटना के ही पवन को 99.965 परसेंटाइल हासिल हुआ है। पवन करबिगहिया का रहनेवाले है। इसके पिता राजकुमार गुप्ता बेकरी चलाते हैं। 

ऐसे करें रिजल्ट चेक 

- सबसे पहले अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर क्लिक करें। 
- इसके बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम,  मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। 
- सब्मिट लिंक पर क्लिक करें और कुछ देर बाद रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखेगा। 
 

Web Title: JEE Main Result 2019: result Released at jeemain.nic.in check topper list

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे