JEE Main Result 2018: आज आएंगे जेईई मेन्स (JEE Main Result 2018:) के नतीजे, jeemain.nic.in करें चेक

By धीरज पाल | Published: April 30, 2018 07:13 AM2018-04-30T07:13:12+5:302018-04-30T07:13:12+5:30

JEE Main Result 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज जेईई मेन 2018 (JEE Main Result 2018) परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। इस साल JEE Main 2018 की ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को आयोजित की थी। छात्र अपने रिजल्ट jeemain.nic.in या दूसरी वेबसाइट www.results.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

JEE Main Result 2018: CBSE to announce result today, check at jeemain.nic.in | JEE Main Result 2018: आज आएंगे जेईई मेन्स (JEE Main Result 2018:) के नतीजे, jeemain.nic.in करें चेक

JEE Main Result 2018

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: एंट्रेंस एग्जाम खत्म होने के बाद जेईई मेन के अभ्यर्थियों को अपने  रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो अब जल्द ही खत्म होने वाली है। बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज जेईई मेन 2018 (JEE Main Result 2018) परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। हर साल लाखों छात्र जेईई मेंस के एग्जाम देकर जेईई एडवांस्ड में दाखिला लेते हैं। इस साल JEE Main 2018 की ऑनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को आयोजित की थी। छात्र अपने रिजल्ट jeemain.nic.in या दूसरी वेबसाइट www.results.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक  

गौरतलब है कि इस साल जेईई मेन (JEE Main 2018 ) में लगभग 10.43 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था। जईई मेंस एग्जाम देने के लिए अभ्यार्थियों को दो ऑप्शन थे पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। वहीं जेईई मेंस की उत्तर कुंजी 24 अप्रैल को जारी किया था। यह परीक्षा हर साल ऑनलाइन और ऑफलाइन 104 शहरों के 1613 सेंटर्स पर आयोजित की जाती है। यही नहीं यह परीक्षा विदेश के 8 सेंटर्स पर आयोजित की जाती है।

जईई मेंस रिजल्ट यहां करें चेक

- अभ्यार्थी सबसे पहले जईई मेस 2018 की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in या अन्य वेबसाइट results.nic.in पर जाकर जाएं। 
- उसके बाद अभ्यार्थी जईई मेंस रिजल्ट 2018 (JEE Main Result 2018) के लिंक पर जाकर क्लिक करें। 
- वेबसाइट पर नाम, रोल नंबर और पूछी गई जानकारियों को भरें। 
- उसके बाद जईई मेस 2018 के रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखेगा। 
- अभ्यार्थी अपने रिजल्ट की प्रिंट आउट निकालकर रख लें ताकि आगे एडमिश लेते वक्त कोई समस्या न आ सके। 
 

English summary :
JEE Main 2018 result: Central Board of Secondary Education (CBSE) to announce the Joint Entrance Examination, main (JEE Main) 2018 results today, on 30th April on it's official website jeemain.nic.in. All those candidates who have appeared in the JEE Mains 2018 can check their score and rank on the official website.


Web Title: JEE Main Result 2018: CBSE to announce result today, check at jeemain.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे