JEE Mains Results 2020: जेईई मेन्स परीक्षा के रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

By स्वाति सिंह | Published: September 12, 2020 06:46 AM2020-09-12T06:46:43+5:302020-09-12T07:14:46+5:30

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

JEE Main exam results declared, 24 percent 100 percentile | JEE Mains Results 2020: जेईई मेन्स परीक्षा के रिजल्ट घोषित, यहां डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे।

Highlightsजेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई

नयी दिल्ली: जेईई मुख्य परीक्षा के शुक्रवार को घोषित परिणाम में 24 छात्रों को पूरे 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं। गौरतलब है कि इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की यह परीक्षा कोविड-19 के कारण दो बार टली और अंतत: सितंबर के पहले सप्ताह में हुई।

सबसे ज्यादा तेलंगाना के आठ छात्रों को 100 परसेंटाइल मिले हैं, वहीं दिल्ली में पांच, राजस्थान में चार, आंध्र प्रदेश में तीन, हरियाणा दो और गुजरात तथा महाराष्ट्र में से एक-एक छात्र को 100 परसेंटाइल अंक मिले हैं।

जेईई मेन रिजल्ट ऐसे करें चेक JEE Main Result-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन करें।
इसके बाद आपको 'JEE Main result 2020' लिंक पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
रिजल्ट में ही परसेंटाइल स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और जेईई मेन कटऑफ की जानकारी मिल जाएगी।
आप चाहें तो भविष्य के लिए JEE Main result की एक कॉपी का प्रिंटआउल निकाल लें।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की मुख्य परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच हुई। आईआईटी, एनआईटी और केन्द्र सरकार से वित्तपोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से करीब 74 प्रतिशत ने परीक्षा दी थी।

जेईई मुख्य परीक्षा एक और दो के परिणाम के आधार पर शीर्ष 2.45 लाख छात्र जेईई-एडवांस परीक्षा में बैठ सकेंगे। जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है और इसमें पास होने वाले छात्रों को आईआईटी में प्रवेश मिलेगा। 

Web Title: JEE Main exam results declared, 24 percent 100 percentile

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे