JEE Advanced Result 2020:टॉप 11 में मुंबई जोन से पांच, चिराग फ्लोर को 396 में से 352 अंक हासिल

By एसके गुप्ता | Published: October 5, 2020 03:34 PM2020-10-05T15:34:18+5:302020-10-05T15:34:18+5:30

रैंकिंग में 17वें नंबर पर रही आईआईटी रुड़की जोन से कनिष्का मित्तल ने छात्रा वर्ग में 396 में से 315 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इस परिणाम की खास बात यह है कि आईआईटी बॉम्बे जोन का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। लेकिन टॉप 500 में सबसे ज्यादा 140 विद्यार्थी आईआईटी मद्रास से रहे हैं।

JEE Advanced Result 2020 Five from Mumbai zone in top 11 Chirag floor got 352 out of 396 | JEE Advanced Result 2020:टॉप 11 में मुंबई जोन से पांच, चिराग फ्लोर को 396 में से 352 अंक हासिल

6707 छात्राओं को सफलता मिली है। खास बात यह है कि टॉप 100 में आने वाले छात्रों को मनचाहा कोर्स मिल सकेगा। (file photo)

Highlightsपुणे के चिराग फ्लोर ने 396 में से 352 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है।आईआईटी बॉम्बे जोन से टॉप 500 में शामिल छात्रों की संख्या 104 रही है। चिराग फ्लोर रैंक-1, आर मुहेंद्र राज रैंक-4, वेदांग धीरेंद्र आश्गोंकर रैंक-7, स्वयंम  चुबे रैंक-8 और हर्ष शाह रैंक-11 शामिल हैं।

नई दिल्लीः आईआईटी दिल्ली ने सोमवार को जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें पुणे के चिराग फ्लोर ने 396 में से 352 अंक हासिल कर ऑल इंडिया टॉप किया है।

रैंकिंग में 17वें नंबर पर रही आईआईटी रुड़की जोन से कनिष्का मित्तल ने छात्रा वर्ग में 396 में से 315 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। इस परिणाम की खास बात यह है कि आईआईटी बॉम्बे जोन का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। लेकिन टॉप 500 में सबसे ज्यादा 140 विद्यार्थी आईआईटी मद्रास से रहे हैं।

वहीं आईआईटी बॉम्बे जोन से टॉप 500 में शामिल छात्रों की संख्या 104 रही है। टॉप 11 छात्रों में से टॉप 5 आईआईटी बॉम्बे जोन से हैं। इनमें चिराग फ्लोर रैंक-1, आर मुहेंद्र राज रैंक-4, वेदांग धीरेंद्र आश्गोंकर रैंक-7, स्वयंम  चुबे रैंक-8 और हर्ष शाह रैंक-11 शामिल हैं।

आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. वी रामगोपाल राव ने लोकमत से कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा के लिए देश भर से 160838 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा में 150838 छात्र शामिल हुए। इनमें से 117987 छात्र और 32851 छात्राओं ने परीक्षा दीं। जारी परिणाम में कुल 43204 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें 6707 छात्राओं को सफलता मिली है। खास बात यह है कि टॉप 100 में आने वाले छात्रों को मनचाहा कोर्स मिल सकेगा।

अब आगे क्या :

सफल उम्मीदवारों को अब ज्वाइंच सीट एलोकेशन अथॉरिटी में पंजीकरण कराना होगा। वहां काउंसिलिंग की तारीख भी तय हो चुकी है। सीटे मेरिट के आधार पर एलॉट की जाएंगी। 6 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएंगी। इस बार 7 चरणों की जगह 6 चरणों में ही काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

टॉप 500 रैंक हासल करने वाले छात्रों में आईआईटी बॉम्बे जोन से 104 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इनमें से 24 टॉप 100 में, 41 टॉप 200 में, 63 टॉप 300 में, 82 टॉप 400 में शामिल हैं। आईआईटी दिल्ली जोन से टॉप 500 में 110 विद्यार्थी रहे हैं। इनमें से 22 टॉप 100 में, 46 टॉप 200 में, 71 टॉप 300 में और 92 टॉप 400 शामिल हैं। 

Web Title: JEE Advanced Result 2020 Five from Mumbai zone in top 11 Chirag floor got 352 out of 396

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे