JEE Advanced Result 2019: 1.3 लाख छात्रों का रिजल्ट 14 जून को, जानिए कितनी हो सकती है कट-ऑफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2019 03:51 PM2019-06-08T15:51:00+5:302019-06-08T15:51:00+5:30

JEE Advanced Result 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 14 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम जारी करने जा रहा है। जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

JEE Advanced Result 2019 cut off prediction, jeeadv.ac.in, iit roorki cutoff expected | JEE Advanced Result 2019: 1.3 लाख छात्रों का रिजल्ट 14 जून को, जानिए कितनी हो सकती है कट-ऑफ

JEE Advanced Result 2019: 1.3 लाख छात्रों का रिजल्ट 14 जून को, जानिए कितनी हो सकती है कट-ऑफ

JEE Advanced Result 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की 14 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस (JEE Advanced 2019) का परिणाम जारी करने जा रहा है। अभ्यार्थी अपने रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि जेईई एडवांस्ड रिजल्ट का अभी समय में तय नहीं हुआ है। इससे पहले आईआईटी रुड़की ने आसंर की (JEE Answer Key) जारी किया था। 

इस बार जेईई एडवांस 2019 (JEE Advanced exam 2019) की परीक्षा  के लिए कुल 1.73 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। बता दें कि इस साल कुल 2.5 लाख छात्र जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। JEE Advanced 2019 परीक्षा आयोजन 27 मई को कराया गया था। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित करवाया गया। 

JEE Advanced है क्या है?

JEE Advanced एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा है। इसके जरिए देश के 23 आईआईटी संस्‍थानों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छात्र बी. टेक, बी. एस, बी. आर्क जैसी स्नातक डि‌ग्रियों की पढ़ाई करते हैं।

जानिए कितना हो सकती है कट ऑफ 

जेईई एडवांस के लिए कुल 2.45 लाख स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल की कट ऑफ भी साल 2018 की तरह ही हो सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक 372 मार्क्स में से जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 127 से 142 तक हो सकती है। 

छात्र ऐसे देख सकेंगे  (JEE Advanced Result 2019) अपना परिणाम

- परीक्षार्थी सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाएं। 
- JEE Advanced के होमपेज पर JEE Advanced Result 2019 की लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पूछी गई जानकारियां दर्ज करें। 
- कुछ देर आप आपका रिजल्ट (JEE Advanced Result 2019) होमस्क्रीन पर होगा। 
- यहां से छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट करा लें। 

English summary :
JEE Advanced Result 2019: Indian Institute of Technology (IIT) Roorkee is going to release the results of the Joint Entrance Exam (JEE Advanced 2019) on June 14. Candidates can check their results by visiting JEE Advanced official website jeeadv.ac.in.


Web Title: JEE Advanced Result 2019 cut off prediction, jeeadv.ac.in, iit roorki cutoff expected

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे