आईआईटी खड़गपुर में चल रहे आखिरी प्लेसमेंट के पहले पांच दिनों के दौरान पांच छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑफर मिला है। पश्चिम बंगाल स्थित आईआईटी खड़गपुर में इस बार के प्लेसमेंट में इंटरनेशनल ऑफरों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिनमें सबसे ज्यादा योगदान जापानी और फिर अमेरिकी कंपनियों का है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि प्लेसमेंट में बैठे 2005 छात्रों में से 50 फीसदी को पहले ही जॉब ऑफर मिल चुका है, जिनमें 280 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं। इस प्रमुख तकनीकी संस्थान में प्लेसमेंट के लिए गुरुवार तक 144 कंपनियों पहुंचीं।
इस बार के प्लेसमेंट में सबसे मोटा पैकेज देने वाली कंपनियों में अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट, उबर और पेपाल जैसी कंपनियां शामिल हैं।
अब तक आए 44 इंटरनेशन ऑफर, जापानी, अमेरिकी कंपनियों का दबदबा
इस बार कुल 44 इंटरनेशनल ऑफर आए हैं, जो पिछले और 2017 के 26-26 ऑफर से कहीं ज्यादा हैं। 44 में से 28 ऑफर तो जापान की दो प्रमुख टेक कंपनियों से ही आए हैं।
एचआर विशेषज्ञ देश में आर्थिक मंदी की चर्चा के बीच मिल रहे इन मोटे ऑफर से हैरान नहीं है, क्योंकि इनमें से ज्यादातर ऑफर विदेशी कंपनियों से आए हैं।
इस साल के प्रमुख नियोक्ताओं में 36 ऑफर के साथ हनीवेल (Honeywell) पहले नंबर पर है, उसके बाद 25 लोगों को हायर करने की इच्छुक एक्सेल का नंबर है। वहीं माइक्रोसॉफ्ट और बार्कलेज ने क्रमश: 24 और 20 छात्रों को ऑफर दिए। वहीं जापानी टेक कंपनी एसेंचर 19 ऑफर दिए।
प्लेसमेंट का पहला चरण 11 दिसंबर तक चलेगा। ये क्रिसमस और नए साल के ब्रेक के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में फिर शुरू होगा और अप्रैल 2020 तक जारी रहेगा। पहले चरण में नियुक्ति के लिए कुल 220 कंपनियों ने रजिट्रेशन कराया है।