नई दिल्ली, 10 अगस्त: जून में आयोजति इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा जून टर्म एंड एग्जामिनेशन के रिजल्ट की घोषणा कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित थे वो अपना रिजल्ट इग्नु की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
इसके साथ इग्नू ने BCA, MCA, MP, MPB, BDP,BA, B.COM, B.Sc., ASSO Programmes के ग्रेड कार्ड भी जारी कर दिए हैं। ताजा खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिन विद्यार्थियों नें परीक्षा में नकल की थी सहारा उनका रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। इग्नू जून में विभिन्न कोर्सों के लिए परीक्षा आयोजित कराता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र सबसे पहले इग्नू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर क्लिक करें। - इसके बाद Results पर क्लिक करें। कुछ देर इंतजार कर लें। - नया पेज खुलेगा, उसमें बाईं तरफ दिख रहे Term-End पर क्लिक करें और फिर June 2018 Exam Result पर क्लिक करें। - फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें। - इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालें।
हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।