IGNOU ने Term End Exam 2019 के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: August 16, 2019 02:22 PM2019-08-16T14:22:33+5:302019-08-16T14:30:00+5:30

TEE 2019 परीक्षा इसी वर्ष 1 से 29 जून के बीच संपन्न हुई थी। इग्नू की इस परीक्षा के लिए कुल सात लाख उनसठ हजार तीन सौ अस्सी उम्मीदवारों ने जून माह में परीक्षा दी थी।

IGNOU Declares Term End Exam Results-June 2019, Here is how to check and download printout | IGNOU ने Term End Exam 2019 के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

HighlightsTEE 2019 परीक्षा इसी वर्ष 1 से 29 जून के बीच संपन्न हुई थी।

Term End Exam Results-June 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2019 में संपन्न हुई टर्म एंड एग्जान (TEE) 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक किए जा सकते हैं। विभिन्न विषयों और कोर्सेज के लिए दी गई  TEE 2019 के नतीजे इग्नू की  आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। इग्नू की जून TEE 2019 के नतीजे  ignou.ac.in वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। 

बता दें कि TEE 2019 परीक्षा इसी वर्ष 1 से 29 जून के बीच संपन्न हुई थी। जून माह में इग्नू की इस परीक्षा के लिए कुल सात लाख उनसठ हजार तीन सौ अस्सी उम्मीदवार बैठे थे। यह परीक्षा कई वर्षों से दो शिफ्टों सुबह और शाम को होती आ रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विश्वभर में 910 एग्जान सेंटर हैं। इनमें 123 सेंटर जेलों में कैदी परीक्षार्थियों के लिए और 16 सेंटर विदेशों में हैं। 

ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम- 

इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। 

होम पेज पर उपलब्ध  Result सेक्शन लिंक पर क्लिक करें।

विभिन्न परीक्षा परिणामों वाला एक नया पेज खुलेगा।

term-end लिंक को क्लिक करें और JUNE 2019 Exam Result देखें। 

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को 9 अंकों वाला अपना रोल नंबर बॉक्स में अंकित करना पड़ेगा। सब्मिट का बटन दबाने के बाद पेज पर परीक्षा परिणाम दिखाई देगा। 

रिजल्ट को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकताओं के लिए उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

बता दें कि पत्राचार यानी डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करने के लिए लोग इग्नू का रुख करते हैं। TEE 2019 परीक्षा साल में दो बार होती है। जून के अलावा दिसंबर महीने में यह परीक्षा कराई जाती है। आमतौर पर इग्नू का रुख ऐसे लोग करते हैं जिनके पास समय की कमी होती है। उन्हें कुछ गिनी-चिनी क्लासेज करनी होती हैं।

Web Title: IGNOU Declares Term End Exam Results-June 2019, Here is how to check and download printout

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे