CA फाइनल रिजल्ट में घोटाला: दिल्ली में 500 छात्रों ने किया विरोध, कर रहे हैं ये दावा

By पल्लवी कुमारी | Published: February 15, 2018 06:40 PM2018-02-15T18:40:55+5:302018-02-15T20:35:08+5:30

जनवरी 2018 में घोषित हुए सीए फाइनल के परिणामों के खिलाफ छात्रों ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में पिटीशन दर्ज कराई थी।

icai ca exam 2017 results scam: 500 student protest in Delhi ITO ICAI building | CA फाइनल रिजल्ट में घोटाला: दिल्ली में 500 छात्रों ने किया विरोध, कर रहे हैं ये दावा

CA फाइनल रिजल्ट में घोटाला: दिल्ली में 500 छात्रों ने किया विरोध, कर रहे हैं ये दावा

जनवरी 2018 में घोषित हुए सीए फाइनल के परिणामों के खिलाफ छात्रों ने हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट में पिटीशन दर्ज कराई थी। इस मामले में अब गुस्साए छात्रों ने विरोध प्रदशर्न किया है। तकरीबन पांच सौ छात्रों ने दिल्ली आईटीओ के पास  ICAI भवन पर विरोध प्रदर्शन किया है। इनका कहना है कि सीए फाइनल रिजल्ट में कोई बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। 

छात्रों की मांग है कि दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर जांच करें। छात्रों ने बताया कि 17 जनवरी को घोषित सीए फाइनल रिजल्ट में इंडिया लेवल पर तकरीबन 260 छात्रों को असफल दिखाया गया है।

इस गलती के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया था। जिसमें संस्थान ने यह सफाई दी थी कि ऐसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ था। छात्रों ने यह दावा किया है कि सीए की परीक्षा उतर पुस्तिका को जांच करने के लिए संस्था के पास कोई स्केल नहीं हैं। 

प्रदर्शन कर रहे छात्रों के मुताबिक पहले जारी हुए रिजल्ट में 24284 छात्रों को पास किया गया था। लेकिन बाद में दूसरी बार रिजल्ट जारी कर के 19104 छात्रों को ही पास बताया गया। ऐसे में 5 हजार छात्रों को पास करने के बाद फेल कर दिया गया।

Web Title: icai ca exam 2017 results scam: 500 student protest in Delhi ITO ICAI building

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली