Coronavirus: ऑनलाइन पढ़ाई की ओर बढ़ा रुझान, लॉकडाउन में मानव संसाधन मंत्रालय के ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर लोगों की पहुंच में पांच गुना वृद्धि

By प्रिया कुमारी | Published: April 10, 2020 12:44 PM2020-04-10T12:44:35+5:302020-04-10T12:44:35+5:30

एचआरडी मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों पर पर लॉकडाउन के दौरान पांच गुना ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है।

HRD Ministry e learning Platform rise Five times during lockdown | Coronavirus: ऑनलाइन पढ़ाई की ओर बढ़ा रुझान, लॉकडाउन में मानव संसाधन मंत्रालय के ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म पर लोगों की पहुंच में पांच गुना वृद्धि

एचआरडी मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों पर पांच गुना अधिक वृद्धी (photo-social media)

Highlightsकेंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों पर लॉकडाउन के दौरान पांच गुना ज्यादा वृद्धीराष्ट्रीय ऑनलाइन शिक्षा मंच SWAYAM को लगभग 2.5 लाख बार एक्सेस किया गया है।

केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय के ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्मों पर लॉकडाउन के दौरान पांच गुना ज्यादा वृद्धी देखी गई है। एचआरडी मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार लॉकडाउन के दौरान छात्रों को सीखने के लिए निरंतर ऑनलाइन  ई-लर्निंग क्लास के प्रयास काफी आगे बढ़ रहे हैं। दो हफ्तों के दौरान इनमे कमाल की वृद्धि देखने को मिली है।  

राष्ट्रीय ऑनलाइन शिक्षा मंच SWAYAM को लगभग 2.5 लाख बार एक्सेस किया गया है, जो मार्च के आखिरी सप्ताह में 50,000 स्ट्राइक के आंकड़े से पांच गुना अधिक है। यह लगभग 26 लाख शिक्षार्थियों के अलावा SWAYAM मंच पर उपलब्ध 574 पाठ्यक्रमों में पहले से ही नामांकित है। डीटीएच टीवी चैनलों लगभग 59,000 लोग प्रतिदिन SWAYAM प्रभा वीडियो देख रहे हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को केवल एक दिन में 1,60,804 बार और लॉकडाउन अवधि के दौरान लगभग 14,51,886 बार एक्सेस किया गया। NCERT के शिक्षा पोर्टल जैसे दिक्षा, ई-पाठशाला, मुक्त शैक्षिक संसाधनों का राष्ट्रीय भंडार, ,ICT, रोबोटिक शिक्षा (e-Yantra),(FOSSEE)वर्चुअल लैब्स पर काफी एक्सेस लोगों ने किए गए। 

उच्च शिक्षा संस्थानों ने स्काइप, जूम, Google क्लासरूम, Google हैंगआउट जैसे अलग-अलग  प्लेटफार्म के जरिए ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IIT, IIIT, NIT, IISER जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में लगभग 50-65 प्रतिशत छात्र ई-लर्निंग के किसी न किसी रूप में भाग ले रहे हैं।

इस बीच, इंटरनेट और बफरिंग के कारण ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस समस्या को कुछ हद तक दूर करने के लिए, टीचर रिकॉर्ड किए गए वीडियो और लाइव सत्रों के अलावा स्लाइड या हाथ से लिखे नोट्स भी शेयर कर रहे हैं ताकि लीमीटेड नेटवर्क एक्सेस वाले छात्रों को भी नोट्स मिल सके। 

जिन छात्रों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, उनके लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि मंत्रालय टेलीविजन के माध्यम से सीखने को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि 32 डीटीएच चैनलों का SWAYAM PRABHA ग्रुप उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रमों को टेलीकास्ट करेगी। जिसमें, NPTEL, IITs, UGC, CEC, IGNOU, NCERT और NIOS द्वारा  कंटेंट दी जाएगी।

Web Title: HRD Ministry e learning Platform rise Five times during lockdown

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे