HPBOSE 12th Result 2020: 76.07 फीसदी रहा हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
By रामदीप मिश्रा | Published: June 19, 2020 10:28 AM2020-06-19T10:28:43+5:302020-06-19T10:28:43+5:30
HPBOSE 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू हुई थी और आखिरी पेपर 27 मार्च को था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते भूगोल के पेपर को स्थगित करना पड़ा।
HPBOSE 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। इस बार छात्रों के मुकाबले छात्राओं 79.75% पास हुई हैं और छात्र 72.42% सफल हुए हैं। कुल रिजल्ट 76.07% रहा है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर hpbose.org लॉगइन कर देख सकते हैं।
आर्ट्स स्ट्रीम में श्रुति कश्यप ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान हालिस किया है। वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रकाश कुमार ने 99.4% ने टॉप किया है। टॉप-10 में 83 विद्यार्थी शामिल हैं। प्रकाश कुमार को 99.4 फीसदी, कॉमर्श की मेघा गुप्ता को 97.6 फीसदी और श्रुति कश्यप को 98.2 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।
HPBOSE 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से शुरू हुई थी और आखिरी पेपर 27 मार्च को था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते भूगोल के पेपर को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद इस पेपर की परीक्षा आठ जून को आयोजित करवाई गई, जिसके बाद मूल्यांकन कार्य तेजी से किया गया।
HPBOSE: बोर्ड ने 9 जून को जारी किया था 10वीं का रिजल्ट
आपको बता दें, HPBOSE ने 10वीं का रिजल्ट 9 जून को जारी कर दिया था। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। कांगड़ा जिले के तनु कुमार ने 98.57 प्रतिशत हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद हरमिरपुर जिले के क्षितिज शर्मा ने 98.57 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने 98.43 प्रतिशत के साथ तीसरी रैंक हासिल की है। कुल पास प्रतिशत 68.11 रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है। 2019 में 60.79 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस वर्ष कुल 23 लड़कियां और 14 लड़के शीर्ष दस की सूची में हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 71.5 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 64.94 प्रतिशत है।
HPBOSE 12th Results 2020 को ऐसे करें चेक
स्टेप 1- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org या अन्य साइट hpresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद छात्र रिजल्ट HP Board Class 12th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें।
स्टेप 4- छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा।
स्टेप 5- छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके पहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे।