हिमाचल बोर्ड के 12 वीं के नतीजे घोषित, अश्मिता शर्मा आर्ट्स तो अनिल कुमार ने साइंस में किया टॉप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2019 04:45 PM2019-04-22T16:45:52+5:302019-04-22T16:45:52+5:30

12वीं में साइंस, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. बीते वर्ष शिक्षा बोर्ड ने 24 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था और इस बार 22 अप्रैल को घोषित किया गया है.

HPBOSE 12 TH RESULT: Ashmita Sharma tops in arts and anil kumar in science | हिमाचल बोर्ड के 12 वीं के नतीजे घोषित, अश्मिता शर्मा आर्ट्स तो अनिल कुमार ने साइंस में किया टॉप

image source- indian express

Highlightsआर्ट्स संकाय में डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा ने 96.4 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है. प्रीति बिरस्ताना कॉमर्स की टॉपर हैं. 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12 वीं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा इस बार की आर्ट्स टॉपर हैं. अश्मिता को 500 में से 482 अंक हासिल हुए हैं.

 दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं और उन्हें 480 अंकों के साथ 96 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. तीसरे स्थान पर कार्तिकेय कहोल रहे हैं. कार्तिकेय ने 479 अंक हासिल किए हैं. 

आर्ट्स संकाय में डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा ने 96.4 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान पाया, विज्ञान संकाय में साईं स्टार स्कूल ढालपुर के अनिल कुमार ने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए.

12वीं में साइंस, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. बीते वर्ष शिक्षा बोर्ड ने 24 अप्रैल को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया था और इस बार 22 अप्रैल को घोषित किया गया है.

कामर्स में करियर अकेडमी स्कूल नाहन के प्रीति बिरस्ताना ने 98.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं. प्रीति कॉमर्स की टॉपर हैं. 

इस बार 62 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. 

Web Title: HPBOSE 12 TH RESULT: Ashmita Sharma tops in arts and anil kumar in science

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे