HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें सबसे पहले अपने परिणाम चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: April 22, 2019 11:43 AM2019-04-22T11:43:37+5:302019-04-22T11:43:37+5:30

HPBOSE 12th Result: परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस hpbose.org लिंक पर क्लिक करना होगा।

hpbose 12 results declared live update, hp board class 12th result, hpbose.org | HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें सबसे पहले अपने परिणाम चेक

Demo Pic

Himachal Pradesh Board की 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे थे, जोकि अब खत्म हो गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने सोमवार (22 अप्रैल) को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस hpbose.org लिंक पर क्लिक करना होगा।

HPBOSE 12th की परीक्षा कब हुई थी आयोजित?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) 12th की परीक्षा 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित करवाई गई थीं। इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 4.5 लाख छात्र बैठे थे। वहीं, आपको बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया था। इसके बाद बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। बोर्ड अक्सर 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित करता है।

ऐसे चेक करें HPBOSE 12Th RESULT के परिणाम 

- हिमाचल बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। 

- रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें। 

- नाम और रौल नंबर डालें। 

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जायेगा। 

- आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें।

HPBOSE Class 12th result SMS से ऐसे करें चेक

- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का मैसेज बॉक्स खोलें।

- उसके बाद HP12ROLLNUMBER टाइप करें।

- फिर 56263 पर भेज दें।

- कुछ ही पलों रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।

HPBOSE के बारे में जानिए

HPBOSE की स्थापना 1969 में की गई थी। इसका मुख्यालय पहले शिमला था लेकिन बाद में 1983 में धर्मशाला कर दिया गया।

English summary :
Himachal Pradesh Board of Secondary Education Class 12th Results Announced: HP Board has declared the results of class 12th on Monday (April 22). Candidates can easily check their results on the official website of the Board.hpbose.org and https://hp.results-nic.in.


Web Title: hpbose 12 results declared live update, hp board class 12th result, hpbose.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे