HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, छात्र यहां करें आसानी से चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 9, 2020 05:08 PM2020-06-09T17:08:57+5:302020-06-09T17:08:57+5:30

HPBOSE 10th Result 2020: HP Board ने इस साल 10वी की परीक्षा 5 मार्च से 19 मार्च के बीच आयोजित करवाई थी। वहीं, कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिणाम में देरी हुई है।

HPBOSE 10th Result 2020 declared online live update at hpbose.org himachal board exam result announced | HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया जारी, छात्र यहां करें आसानी से चेक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsहिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया।परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं।

HPBOSE Board Exam 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। छात्र  रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें hpbose.org पर लॉगइन करना होगा।

HP Board ने इस साल 10वी की परीक्षा 5 मार्च से 19 मार्च के बीच आयोजित करवाई थी। वहीं, कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिणाम में देरी हुई है क्योंकि कॉपियों का मूल्याकन करने में परेशानी हुई। पिछले साल बोर्ड ने 29 अप्रैल को जारी किया था। 

HPBOSE 10th Results 2020: पिछले साल 60.76 फीसदी रहा था रिजल्ट 

पिछले साल हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं की परीक्षा में हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया था और 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा था। पहले तीन स्थान पर लड़कों ने बाजी मारी थी। अथर्व को 700 में से 691 अंक हासिल हुए थे। 10वीं कक्षा में 1 लाख, 11 हजार, 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी। 

HPBOSE 10th Results 2020: एसएमएस के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर SMS बॉक्स खोलें।

स्टेप 2- उसके बाद मैसेज बॉक्स में HP10 टाइप कर स्पेस दें और रोल नंबर टाइप करें।

स्टेप 3- फिर मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें।

स्टेप 4- कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

HPBOSE 10th Results 2020 को ऐसे करें चेक 

स्टेप 1- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org या अन्य साइट hpresults.nic.in  पर जाएं।
 
स्टेप 2- उसके बाद छात्र रिजल्ट (HP Board Result 2020/ HPBOSE Results 2020) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें। 

स्टेप 4-  छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा। 

स्टेप 5- छात्र  अपने रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2020) को डाउनलोड  कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें। 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके पहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे। 

English summary :
Himachal Pradesh of Board of Secondary Education (HPBOSE) 10th Exam Result 2020 Live Update: HPBOSE announced results of class 10th at official website hpbose.org. Students who are waiting for exam result for 10th hpbose 2020 can visit official website to check result.


Web Title: HPBOSE 10th Result 2020 declared online live update at hpbose.org himachal board exam result announced

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे