HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में तनु कुमार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: June 10, 2020 10:07 AM2020-06-10T10:07:20+5:302020-06-10T10:07:20+5:30

HPBOSE 10th Result 2020 का कुल पास प्रतिशत 68.11 रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है। 2019 में 60.79 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस वर्ष कुल 23 लड़कियां और 14 लड़के शीर्ष दस की सूची में हैं।

HPBOSE 10th Result 2020 declared hp board topper list pdf online | HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में तनु कुमार ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

हिमाचल बोर्ड की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं का रिजल्ट 9 जून को जारी कर दिया।इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।

HPBOSE 10th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं का रिजल्ट 9 जून को जारी कर दिया। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। कांगड़ा जिले के तनु कुमार ने 98.57 प्रतिशत हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद हरमिरपुर जिले के क्षितिज शर्मा ने 98.57 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। वंश गुप्ता, शगुन राणा और अनीशा शर्मा ने 98.43 प्रतिशत के साथ तीसरी रैंक हासिल की है। 

HPBOSE 10th Result 2020 का कुल पास प्रतिशत 68.11 रहा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है। 2019 में 60.79 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस वर्ष कुल 23 लड़कियां और 14 लड़के शीर्ष दस की सूची में हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 71.5 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 64.94 प्रतिशत है। परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें hpbose.org पर लॉगइन करना होगा।

HP Board ने इस साल 10वी की परीक्षा 5 मार्च से 19 मार्च के बीच आयोजित करवाई थी। वहीं, कोरोना वायरस के फैले प्रकोप के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण परिणाम में देरी हुई है क्योंकि कॉपियों का मूल्याकन करने में परेशानी हुई। 

HPBOSE 10th Results 2020: पिछले साल 60.76 फीसदी रहा था रिजल्ट 

पिछले साल बोर्ड ने 29 अप्रैल को जारी किया था और हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया था और 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा था। पहले तीन स्थान पर लड़कों ने बाजी मारी थी। अथर्व को 700 में से 691 अंक हासिल हुए थे। 10वीं कक्षा में 1 लाख, 11 हजार, 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी। 

HPBOSE 10th Results 2020 को ऐसे करें चेक 

स्टेप 1- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org या अन्य साइट hpresults.nic.in  पर जाएं।
 
स्टेप 2- उसके बाद छात्र रिजल्ट (HP Board Result 2020/ HPBOSE Results 2020) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें। 

स्टेप 4-  छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा। 

स्टेप 5- छात्र  अपने रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2020) को डाउनलोड  कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें। 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके पहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे। 

English summary :
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE) Declared Exam Result 2020: 10th result announced on 9 June. This time the girls have qualified in the 10th board examination. Tanu Kumar of Kangra district topped the exam by securing 98.57 per cent, followed by Kshitij Sharma of Harmirpur district with 98.57 per cent.


Web Title: HPBOSE 10th Result 2020 declared hp board topper list pdf online

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे