भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। केवल इसी तारीख पर शिक्षक दिवस मनाने के पीछे एक खास कारण है। 5 सितंबर को ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। वे एक महान व्यक्ति और उम्दा शिक्षक थे। उनकी याद में ही हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
यह बात 1962 की है, जब डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के राष्ट्रपति बने थे। उनके इस पद पर बैठने के बाद उनके कुछ विद्यार्थियों ने 5 सितंबर को देशभर में उनका जन्मदिवस मनाने के लिए निवेदन किया। डॉ राधाकृष्णन ने अपने विद्यार्थियों का निवेदन तो स्वीकार किया, परंतु उसमें अपनी भी सोच रखी। इस मौके पर अपने सबसे प्रिय शिक्षकों को व्हाट्सएप्प पर शेयर करें ये कोट्स व शायरियां...
1. तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलनातुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलनातुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पेशिक्षक दिवस के दिन करते हैं आभार सलाम सेहैप्पी टीचर्स डे
2. सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आपझूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आपजब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते हैं आपहैप्पी टीचर्स डे
3. माता-पिता ने जन्म दिया परशिक्षक ने जीने की कला सिखाई हैज्ञान चरित्र और संस्कार कीहमने शिक्षा पाई हैहैप्पी टीचर्स डे
4. शिक्षक बिन ज्ञान नहींज्ञान बिन आत्मा नहींध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्मसब शिक्षक की ही देन हैंहैप्पी टीचर्स डे
5. गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण।शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।।हैप्पी टीचर्स डे
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस के लिए विशेष भाषण और निबंध, जानिए क्यों 5 सितंबर को मनाते हैं टीचर्स डे
6. माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।हैप्पी टीचर्स डे
7. इंसान के रूप में वो भगवान होते हैंशिक्षा का दान करने वाले शिक्षक महान होते हैंहैप्पी टीचर्स डे
8. वो न होते तो मैं ठोकरें जहान की खाताउसने ज्ञान क्या दिया, मेरी तो जिंदगी ही बदल गईहैप्पी टीचर्स डे
9. जन्म देने वालों से अधिक सम्मानअच्छी शिक्षा देने वालों को दिया जाना चाहिएक्यूंकि जन्मदाता ने तो बस जन्म दिया हैलेकिन शिक्षा देने वालों ने तो जीना सिखाया हैहैप्पी टीचर्स डे
10. एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी के चुम्बक को सक्रिय बनाता हैहैप्पी टीचर्स डे