GSEB ONLINE RESULT: गुजरात बोर्ड के परिणाम मई में होंगे घोषित, SSC और HSC के लाखों परीक्षार्थियों का खत्म होगा इंतजार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2019 04:38 PM2019-04-13T16:38:59+5:302019-04-13T16:38:59+5:30

एसएससी का एग्जाम 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया था. जबकि, इसी दौरान एसएससी बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण अभी भी जारी है.

GSEB ONLINE RESULT FOR SSC AND HSC WILL DECLARE IN MAY | GSEB ONLINE RESULT: गुजरात बोर्ड के परिणाम मई में होंगे घोषित, SSC और HSC के लाखों परीक्षार्थियों का खत्म होगा इंतजार

GSEB ONLINE RESULT: गुजरात बोर्ड के परिणाम मई में होंगे घोषित, SSC और HSC के लाखों परीक्षार्थियों का खत्म होगा इंतजार

गुजरात स्टेट बोर्ड द्वारा आधिकारिक रूप से मार्च में 10 वीं क्लास के विधार्थियों के लिए एसएससी का एग्जाम आयोजित किया जाता है. जो छात्र इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए हैं वो रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. आशा की जा रही है कि परिणाम मई महीने में आ जायेंगे. 

एसएससी का एग्जाम 7 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया था. जबकि, इसी दौरान एसएससी बोर्ड एग्जाम के लिए पंजीकरण अभी भी जारी है. 

एक अनुमान के मुताबिक, 10 लाख छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड यह एग्जाम एक ही सत्र में आयोजित करेगा. परीक्षा 10 बजे सुबह से शुरू होगी और दोपहर में एक बज कर 30 मिनट तक चलेगी. स्टेट बोर्ड के छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. छात्रों को कहा गया है कि वो स्टेट बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाये रखें. 

गुजरात स्टेट बोर्ड के SSC और HSC के परिणाम एक ही दिन अलग-अलग समय पर आते हैं. एसएससी और ऐचएससी के अगले वर्ष होने वाले एग्जाम के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है. 

परिणाम कैसे करें चेक 

हर साल स्टेट बोर्ड के एग्जाम में लाखों छात्र बैठते हैं. बीते साल 14 लाख छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस साल भी इतने ही छात्र एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं. 

Web Title: GSEB ONLINE RESULT FOR SSC AND HSC WILL DECLARE IN MAY

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे