नई दिल्ली, 17 मार्च; आईआईटी गुवाहाटी ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2018 के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। अधिकारिक सूचना के अनुरूप रिजल्ट 17 मार्च को आउट होने वाला था लेकिन विभाग ने नतीजे 16 मार्च को ही घोषित कर दिए। अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए GATE के अधिकारिक वेबसाइट www.gate.iitg.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
-अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले www.gate.iitg.ac.inपर लॉग इन करें।- इसके बाद आपको रिजल्ट चेक करने का नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा, जिसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ अन्य विवरण भर सकते हैं। - इसके बाद आप रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
रिजल्ट चेक करते समय इन बातों का रखें ध्यान
रिजल्ट चेक करते समय अगर वेबसाइट विजिट ना हो तो घबराए नहीं और दोबारा ट्राई करें। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर एक साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी लॉग इन करेंगे। ऐसे में वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने से उसकी स्पीड पर असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप रिजल्ट देखने के लिए लॉग इन करेंगे तो हो सकता है कि वेबसाइट हैंग हो। इस वक्त आर रिफ्रेश कर वेबसाइट दोबार खोलें।
गौरतलब है कि इससे पहले परीक्षा की आंसर-की(Answer key) और फाइनल आंसर-की रिलीज की जा चुकी है. GATE 2018 परीक्षा 3, 4, 10 व 11 फरवरी 2018 को आयोजित की गई थी।