लॉकडाउन में ऑनलाइन चल रही हैं क्लासेस, गुरुवार को जारी होंगे कक्षा 1 से 9वीं तक के रिजल्ट्स

By एसके गुप्ता | Published: March 25, 2020 07:26 PM2020-03-25T19:26:49+5:302020-03-25T19:26:49+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), केंद्रीय विद्यालय संगठन और आईसीएससीई  ने स्कूलों को निर्देश  भी दिए हैं .स्कूलों को कहा गया है कि वह व्हाट्सएप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों को घरों पर पढ़ाएं.

Exclusive: Central school organization will release exam results from class 1 to 9 on Thursday , Classes are going online in lockdown | लॉकडाउन में ऑनलाइन चल रही हैं क्लासेस, गुरुवार को जारी होंगे कक्षा 1 से 9वीं तक के रिजल्ट्स

स्कूलों को कहा गया है कि वह व्हाट्सएप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों को घरों पर पढ़ाएं.

Highlightsकोविड-19 के लॉकडाउन से देशभर में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैंअगले सत्र की पढ़ाई प्रभावित ना हो उसके लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं

नई  दिल्ली: कोविड-19 के लॉकडाउन से देशभर में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. छात्रों की छुट्टियां निरर्थक ना जाए और वह घर पर किस तरह पढ़ाई करें. इसे लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के निर्देश पर छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं और व्हाट्सएप पर चर्चा के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई),  केंद्रीय विद्यालय संगठन और आईसीएससीई ने स्कूलों को निर्देश  भी दिए हैं . स्कूलों को कहा गया है कि वह व्हाट्सएप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों को घरों पर पढ़ाएं. जिससे आगामी सत्र की पढ़ाई प्रभावित ना हो सके.

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वयं, दीक्षा और स्वयं प्रभा पोर्टल के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए प्रेरित करें. त्रिपाठी ने कहा कि उनका बेटा दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है ,वह भी लॉकडाउन की स्कूल की छुट्टियों में अपने लैपटॉप पर टीचर्स द्वारा ऑनलाइन क्लासेज जॉइन करता है. जिसमें छात्र को टीचर्स उसी तरह टाइम दे रहे हैं जैसे कक्षाओं में देते हैं. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त देश में बहुत सारे स्कूल जारी दिशा-निर्देशों पर ऑनलाइन कक्षाएं और छात्रों से व्हाट्सएप पर चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली में मदर्स इंटरनेशनल  स्कूल , संस्कृति स्कूल, केआर मंगलम और सरदार पटेल स्कूल इसके उदाहरण हैं.

केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष मल ने कहा कि 10वीं- 12वीं के नतीजे बोर्ड जारी करेगा. लेकिन अगले सत्र की पढ़ाई प्रभावित ना हो उसके लिए स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल अभिभावक या छात्रों के ईमेल पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 और 11वीं तक के परीक्षा परिणाम जारी कर दें. कल यानी गुरुवार को यह परिणाम जारी किए जाएंगे.   क्योंकि  कोरोना वायरस  के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है . ऐसे में जरूरी है कि छात्र  इन छुट्टियों को  अवसर के रूप में बदलें . स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए गाइड करें .जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना होने पाए. आईसीएससीई के अध्यक्ष गैरी अराथून ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्कूलों को कहा गया है कि वह छात्रों की पढ़ाई का ध्यान रखें. स्कूल प्रशासन कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शिक्षकों के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन गूगल के माध्यम से पढ़ने की सलाह दें. अगर किसी छात्र को कहीं कोई समस्या है तो वह व्हाट्सएप के माध्यम से या फोन करके अपने शिक्षक से संबंधित टॉपिक पर चर्चा कर सकते हैं.

Web Title: Exclusive: Central school organization will release exam results from class 1 to 9 on Thursday , Classes are going online in lockdown

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई