CBSE Board Result 2020: CBSE की 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे कब आएंगे, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी

By प्रिया कुमारी | Published: May 20, 2020 01:19 PM2020-05-20T13:19:19+5:302020-05-20T13:25:16+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने CBSE रिजल्ट के बारे में बताया। बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है और लंबित परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा।

Education Minister Ramesh Pokhriyal told CBSE board exam 10th and 12th result date | CBSE Board Result 2020: CBSE की 10वीं और 12वीं के बोर्ड के नतीजे कब आएंगे, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताई CBSE रिजल्ट की तारीख (File photo)

Highlightsमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने CBSE रिजल्ट के बारे में बतायाशिक्षा मंत्री के अनुसार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जुलाई के अंत तक जारी किये जा सकते हैं

CBSE के बचे हुए परीक्षा की डेटशीट आने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने CBSE रिजल्ट के बारे में बताया।  दूरदर्शन पर एक चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कक्षा 10 और 12 के लिए पहले आयोजित हुई बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है और लंबित परीक्षाओं को 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं रिजल्ट के बारे में बात करें तो जुलाई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जाए, ताकि स्टूडेंट अपने आगे की पढ़ाई को लेकर तैयारियां कर सके। क्योंकि अगले क्लास में एडमिशन के लिए रिजल्ट की जरूरत पड़ती है। रमेश पोखरियाल ने बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए कहा कि बचे हुए परीक्षा को देने के लिए किसी दूसरे जगह पर ट्रेवल करना सही नहीं होगा इसलिए उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सेंटर एलॉटमेंट खत्म कर स्टूडेंट को उनके स्कूलों पर ही एग्जाम कराना उनके लिए न्यूनतम यात्रा सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने ये भी कहा कि परीक्षा के समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मालूम हो 12वीं की परीक्षाएं देश भर में एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं को रोक दिया गया था। हालांकि नई तारीख आ चुकी है।  कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कई परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जा रही है। कई राज्यों के स्कूलों में जुनियर क्लास के बच्चों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया है। हालांकि समय के साथ धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील मिल रही है। जिसके बाद शैक्षणिक कार्य किए जा रहे हैं। 

Web Title: Education Minister Ramesh Pokhriyal told CBSE board exam 10th and 12th result date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे