DU Open Book Exam 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा रद्द करने की मांग की

By भाषा | Published: July 9, 2020 05:32 AM2020-07-09T05:32:25+5:302020-07-09T05:32:25+5:30

DU Open Book Exam 2020: पिछले महीने विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को टाल दिया था और यह एक जुलाई से शुरू होनी थी जिसे 10 जुलाई से कर दिया गया था। छात्र और शिक्षक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित करने संबंधी निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

DU Open Book Exam 2020: Delhi University Professors Demand to Cancel Online Open Book Examination | DU Open Book Exam 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा रद्द करने की मांग की

ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा रद्द करने की लगातार मांग हो रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की। डीयू ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 10 जुलाई से निर्धारित ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाओं (ओबीई) को स्थगित किया जाता है।

नई दिल्लीः स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम वर्ष की 10 जुलाई से निर्धारित ओपन बुक परीक्षाओं को टालने संबंधी दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के फैसले की निंदा करते हुए विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की। डीयू ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि 10 जुलाई से निर्धारित ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाओं (ओबीई) को स्थगित किया जाता है। यह दूसरा मौका है जब परीक्षाओं को टाला गया है। 

पिछले महीने विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं को टाल दिया था और यह एक जुलाई से शुरू होनी थी जिसे 10 जुलाई से कर दिया गया था। एक फेसबुक पोस्ट में, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीब रे ने कहा, ‘‘डीयू में ओबीई का बार-बार स्थगित होना इसकी अस्थिरता साबित करता है। छात्रों की चिंता और तनाव को न बढ़ाएं। ओबीई रद्द करें और हमारी मांग बनी हुई है - यह भेदभावपूर्ण है, अनुचित प्रथाओं को बढ़ावा देता है और ईमानदार छात्रों को दंड़ित करता है।’’

छात्र और शिक्षक ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (ओबीई) आयोजित करने संबंधी निर्णय का विरोध कर रहे हैं। इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस के संयोजक पंकज गर्ग ने कहा कि 15 अगस्त तक अंतिम वर्ष की परीक्षा स्थगित करने का दिल्ली विश्वविद्यालय का निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम नहीं है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह छात्रों की समस्याओं को और बढ़ाने वाला है। यह कोई प्रयोग करने का समय नहीं है और दिल्ली विश्वविद्यालय लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसका एकमात्र समाधान परीक्षा को रद्द करना और पिछले प्रदर्शन और वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के परिणाम घोषित करना है। जिस तरह से कोविड-19 मामले रोज बढ़ रहे हैं, 15 अगस्त तक स्थिति में कोई सुधार नहीं होगा।’’ एक और डीयू शिक्षक निकाय ‘एकेडेमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलंमेंट’ ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये। 

Web Title: DU Open Book Exam 2020: Delhi University Professors Demand to Cancel Online Open Book Examination

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे