DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हुई एडमिशन प्रोसेस, यहां जानें पूरी डिटेल्स

By ज्ञानेश चौहान | Published: June 1, 2019 07:06 PM2019-06-01T19:06:36+5:302019-06-01T19:06:36+5:30

पंजीकरण प्रक्रिया के खत्म होने के करीब एक सप्ताह बाद विश्वविद्यालय कट ऑफ की घोषणा करेगा। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए अपने पोर्टल को 16 जून को फिर से खोलेगा ।

du admissions 2019 admission process will start from may 30 in delhi university | DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय में शुरू हुई एडमिशन प्रोसेस, यहां जानें पूरी डिटेल्स

दिल्ली विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए अपने पोर्टल को 16 जून को फिर से खोलेगा

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबित अधिकारियों ने बताया कि यह अब तक सबसे देरी से शुरू हो रही दाखिला प्रक्रिया है। सूत्रों ने बताया कि 30 मई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो अगले 15 दिन तक चलेगी।

पंजीकरण प्रक्रिया के खत्म होने के करीब एक सप्ताह बाद विश्वविद्यालय कट ऑफ की घोषणा करेगा। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों के दाखिले के लिए अपने पोर्टल को 16 जून को फिर से खोलेगा । विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पहले ही खत्म हो चुकी है । यह प्रक्रिया 22 फरवरी को शुरू हुई थी।

विश्वविद्यालय ने कहा है, ‘‘बड़ी संख्या में अनुरोध आने के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक, पोस्टग्रेजुएट, एमफिल, पीएचडी, सार्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (एमबीए को छोड़कर) में दाखिले के दूसरे चरण के लिए 16 और 25 जून के बीच विदेशी छात्रों के वास्ते ऑनलाइन आवेदन पोर्टल को फिर से खोलेगा ।’’
 

Web Title: du admissions 2019 admission process will start from may 30 in delhi university

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे