DU Admissions 2020: सेंट स्टीफन्स कॉलेज की स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखे पूरी डिटेल

By भाषा | Published: September 16, 2020 12:04 PM2020-09-16T12:04:30+5:302020-09-16T12:06:18+5:30

दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज की स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट आ गई है। इस साल के कट-ऑफ पिछले साल से ज्यादा हैं। वाणिज्य के लिए सर्वोच्च कट-ऑफ 99.25 प्रतिशत रखा गया है।

DU Admission graduate courses St Stephen College first cut off list released | DU Admissions 2020: सेंट स्टीफन्स कॉलेज की स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी, यहां देखे पूरी डिटेल

सेंट स्टीफन्स कॉलेज की पहली कट-ऑफ लिस्ट (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज ने ग्रेजुएशन कोर्स के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कीपिछले साल से ज्यादा है इस बार कट ऑफ, अलग-अलग विषयों के लिए अलग कट ऑफ

दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए अपनी पहली कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। वाणिज्य पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए सर्वोच्च कट-ऑफ 99.25 प्रतिशत घोषित किया गया है। इस साल के कट-ऑफ पिछले साल से ज्यादा हैं।

2019 में वाणिज्य (कॉमर्स) वाले बच्चों के लिए बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी और बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के लिए कट-ऑफ 98.75 प्रतिशत गया था। इस साल बी.ए. (ऑनर्स) अर्थशास्त्र में प्रवेश के लिए वाणिज्य पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99.25 प्रतिशत, मानविकी विषय के छात्रों के लिए कट-ऑफ 98.75 प्रतिशत, वहीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए 98 प्रतिशत गया है।

इसी तरह बी.ए. (ऑनर्स) अंग्रेजी के लिए वाणिज्य पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत है। वहीं विज्ञान और मानविकी पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए 98.75 प्रतिशत रहा है। बी.ए. (ऑनर्स) इतिहास के लिए वाणिज्य पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 प्रतिशत है।

वहीं विज्ञान और मानविकी पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए 98.25 प्रतिशत रहा है। बी.ए. (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र के लिए वाणिज्य पृष्ठभूमि वाले छात्रों के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत है।

मानविकी पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए 98.75 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय वालों के लिए 97 प्रतिशत रहा है। बी.एससी. (ऑनर्स) भौतिकी के लिए कट-ऑफ 97.66 प्रतिशत है,वहीं बी.एससी. (ऑनर्स) रसायन विज्ञान के लिए यह 96.67 प्रतिशत है। बी.एससी. (ऑनर्स) गणित के लिए कट-ऑफ 98 प्रतिशत है।

Web Title: DU Admission graduate courses St Stephen College first cut off list released

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे