दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली ओपन बुक एग्जाम को किया 10 दिनों के लिए स्थगित, 3 जुलाई को होगा नई तारीखों का ऐलान

By सुमित राय | Published: June 27, 2020 04:50 PM2020-06-27T16:50:48+5:302020-06-27T17:01:11+5:30

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अंतिम वर्ष को छात्रों के ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है।

Delhi University today postponed the online open book exams for final-year students by 10 days | दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 1 जुलाई से शुरू होने वाली ओपन बुक एग्जाम को किया 10 दिनों के लिए स्थगित, 3 जुलाई को होगा नई तारीखों का ऐलान

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष को छात्रो के ओपन बुक एग्जाम को 10 दिनों के लिए स्थगित किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है।दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह कदम उठाया है।पहले यह परीक्षा एक चुलाई से शुरू होने वाली थी, अब नए तारीखों का ऐलान 3 जुलाई को किया जाएगा।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अंतिम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षा एक चुलाई से शुरू होने वाली थी। अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान 3 जुलाई को किया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस परीक्षा को को 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसमें कहा गया कि मौजूदा स्थिति के कारण सभी संबंधित हितधारकों, विशेष रूप से छात्रों को परीक्षा की अपनी निर्धारित गतिविधियों में शामिल होने में मुश्किल हो सकती है।

अब 10 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा कि सभी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए संशोधित डेटशीट तीन जुलाई को परीक्षा विभाग द्वारा अधिसूचित की जाएंगी और 10 जुलाई से परीक्षा शुरू होगी।

इन कारणों से छात्र और शिक्षक कर रहे हैं विरोध

बता दें छात्र और शिक्षक देश के विभिन्न हिस्सों में अध्ययन सामग्री की अनुपलब्धता और इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए ओपन बुक एग्जाम (ओबीई) का विरोध करते रहे हैं।

दिल्ली में <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/coronavirus/'>कोरोना वायरस</a> से 77240 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में कोरोना वायरस से 77240 लोग संक्रमित हो चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली में 77 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 77240 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 2492 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 47091 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 27657 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Delhi University today postponed the online open book exams for final-year students by 10 days

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे