Delhi University Admission 2020: डीयू में एडमिशन के लिए अब तक एक लाख, 26 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

By रामदीप मिश्रा | Published: June 25, 2020 10:37 AM2020-06-25T10:37:23+5:302020-06-25T10:37:23+5:30

Delhi University Admission 2020: पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 41,704 है, जबकि भुगतान किए गए रजिस्ट्रेशनों की संख्या 13,984 हैं।

Delhi University du Admission 2020 registration last date process exam full information in Hindi | Delhi University Admission 2020: डीयू में एडमिशन के लिए अब तक एक लाख, 26 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। (फाइल फोटो)

Delhi University Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल 20 जून को लाइव हुआ और 4 जुलाई तक खुला रहेगा। इस बीच अब तक एक लाख, 26 हजार से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की कुल संख्या 1 एक लाख, 26 हजार, 671 है, जबकि 37,802 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है। 

बताया गया है कि भुगतान किए गए रजिस्ट्रेशनों में से, 27,539 छात्र सामान्य वर्ग से, 4,790 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 4,151 अनुसूचित जाति से, 723 अनुसूचित जनजाति से और 599 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से हैं। 

पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 41,704 है, जबकि भुगतान किए गए रजिस्ट्रेशनों की संख्या 13,984 हैं। वहीं, एम.फिल/पीएचडी में प्रवेश के लिए पोर्टल पर 5,356 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 497 ने फीस का भुगतान किया है। 

Delhi University: इस साल अगस्त में घोषित होगी कट-ऑफ

इस साल, कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया में देरी हुई। विश्वविद्यालय अगस्त में कट-ऑफ सूची घोषित करेगा। छात्रों के पास चार जुलाई के बाद भी कट-ऑफ अंक घोषित होने तक अपने विवरण को अपडेट करने का विकल्प होगा। ऐसा पहली बार है कि पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी। 

Delhi University: इस साल दो नए पाठ्यक्रम हुए शुरू

महामारी के बीच सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए लगे प्रतिबंधों के कारण कोई भी अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों (ईसीए) और स्पोर्ट्स ट्रायल नहीं होगा। ईसीए श्रेणी के तहत, प्रवेश केवल एनसीसी और एनएसएस के छात्रों के होंगे। डीयू ने इस साल दो नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम- जैवभौतिकी विज्ञान में परास्नातक और पत्रकारिता में परास्नातक शुरू किए हैं। 

English summary :
DU Admission 2020: The entrance portal for courses at Delhi University (DU) went live on 20 June and will be open till 4 July. Meanwhile, more than one lakh 26 thousand students have registered so far. The total number of registrations is 1 lakh, 26 thousand, 671, while 37,802 students have paid the registration fee.


Web Title: Delhi University du Admission 2020 registration last date process exam full information in Hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे