महाराष्ट्र कोरोना वायरस की ताज़ा खबर: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए ही अगले क्लास में जाएंगे छात्र, जानें अपडेट

By निखिल वर्मा | Published: March 20, 2020 02:35 PM2020-03-20T14:35:45+5:302020-03-20T14:48:34+5:30

coronavirus outbreak in maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 47 मामले सामने आए हैं. 44 भारतीय और तीन विदेशी नागरिक राज्य में कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि इस वायरस से एक लोग की मौत हुई है.

coronavirus outbreak in maharashtra Government School Students Of Classes 1 To 8 To Get Promoted Without Exams | महाराष्ट्र कोरोना वायरस की ताज़ा खबर: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए ही अगले क्लास में जाएंगे छात्र, जानें अपडेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारत में कोरोना वायरस के 195 मामले सामने आ चुके हैं, कोविड 19 के चलते भारत में 5 लोगों की मौत हुई है.भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्र-राज्य सरकारें स्कूल के अलावा ऑफिस भी बंद करने की सलाह दे रही है. कोविड-19 के चलते कई परीक्षाएं स्थगित हुई हैं.

coronavirus outbreak in maharashtra: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने दी है।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि आज मध्यरात्रि से 31 मार्च तक मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ बैंक और अस्पताल खुले रहेंगे।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए, कुल 52 लोग संकमित 

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि महाराष्ट्र में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 52 हो गई है। टोपे ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये तीन मामले मुम्बई, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में सामने आए हैं।

राज्य में गुरुवार रात तक 49 लोग कोविड-19 से पीड़ित थे। इसमें वह 64 वर्षीय व्यक्ति शामिल जिनकी इस सप्ताह मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत कोविड-19 के मरीजों के इलाज का खर्च उठाएगी।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश200
छत्तीसगढ़100
दिल्ली 1611
गुजरात200
हरियाणा3140
केरल2620
महाराष्ट्र4431
ओडिशा100
पुडुचेरी100
पंजाब 201
राजस्थान521
तमिलनाडु300
तेलंगाना790
चंडीगढ़100
जम्मू-कश्मीर400
लद्दाख800
उत्तर प्रदेश1810
उत्तराखंड100
कर्नाटक1501
पश्चिम बंगाल 100
कुल16332

5

उत्तर प्रदेश पहले हो चुका है फैसला

इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया था।

अपर मुख्‍य सचिव (शिक्षा) रेणुका कुमार ने बताया, ‘‘बेसिक शिक्षा परिषद के तहत सभी स्कूलों को पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। सभी स्कूल दो अप्रैल तक बंद रहेंगे।'

Web Title: coronavirus outbreak in maharashtra Government School Students Of Classes 1 To 8 To Get Promoted Without Exams

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे