दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा 10 जुलाई से, विरोध शुरू, जेएनयू कुलपति बोले-सितंबर में परीक्षाएं सही

By एसके गुप्ता | Published: July 7, 2020 08:05 PM2020-07-07T20:05:02+5:302020-07-07T20:05:02+5:30

यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को अब सितंबर में आयोजित करने की गाइडलाइन जारी की है। जिसमें निर्णय विश्वविद्यालयों पर छोड़ा है कि वह चाहें तो ऑनलाइन, चाहे तो ऑफलाइन या फिर अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं।

Coronavirus Delhi lockdown Online examination Delhi University from July 10 protests JNU Vice Chancellor correct September | दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा 10 जुलाई से, विरोध शुरू, जेएनयू कुलपति बोले-सितंबर में परीक्षाएं सही

डीयू में 26 मई को हुए एक सर्वे में 85 फीसदी छात्रों ने ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षा पर विरोध जताया था। (file photo)

Highlightsदिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से नेत्रहीन छात्रों का पक्ष रखते हुए याचिका दायर की गई है। डीयू ने कोर्ट में दाखिल हलफनामें में 10 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित करने की बात कही है फिलहाल मामले में सुनवाई अब 9 जुलाई को होगी।गृह मंत्रालय की ओर से सितंबर में परीक्षाओं की अनुमति देने और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 10 जुलाई से होने वाली परीक्षाओं का विरोध हो रहा है और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति ने यूजीसी की नई गाइडलाइन के तहत गृह मंत्रालय के आदेश पर सितंबर में परीक्षाएं आयोजित करने को बेहतर रणनीति बताया है।

यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को अब सितंबर में आयोजित करने की गाइडलाइन जारी की है। जिसमें निर्णय विश्वविद्यालयों पर छोड़ा है कि वह चाहें तो ऑनलाइन, चाहे तो ऑफलाइन या फिर अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा का आयोजन कर सकते हैं। लेकिन छात्रों की ओर से लगातार परीक्षा आयोजन को लेकर विरोध जताया जा रहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से नेत्रहीन छात्रों का पक्ष रखते हुए याचिका दायर की गई है कि इन छात्रों के हित की ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है। डीयू ने कोर्ट में दाखिल हलफनामें में 10 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित करने की बात कही है फिलहाल मामले में सुनवाई अब 9 जुलाई को होगी।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सिफारिशों पर गृह मंत्रालय की ओर से सितंबर में परीक्षाओं की अनुमति देने और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि कोरोना के भय को लेकर छात्रों ने अपनी सुरक्षा को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लिखा है।

इसमें ऑनलाइन परीक्षाओं में इंटरनेट कनेक्टीविटी की परेशानी का जिक्र भी किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि डीयू में 26 मई को हुए एक सर्वे में 85 फीसदी छात्रों ने ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षा पर विरोध जताया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन द्वारा कराए गए इस सर्वे में 52 हजार छात्रों ने भाग लिया था। इसमें छात्रों ने बड़ी वजह खराब इंटरनेट कनेक्शन को बताया था। 

Web Title: Coronavirus Delhi lockdown Online examination Delhi University from July 10 protests JNU Vice Chancellor correct September

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे