BSER Result 2019: जानिये राजस्थान बोर्ड के बारे में सबकुछ, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अभी लगेगा समय

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 6, 2019 03:50 PM2019-05-06T15:50:11+5:302019-05-06T15:50:11+5:30

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या आरबीएसई (RBSE) के साल 2019 के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने में अभी समय लग सकता हैं।

complete information about Rajasthan Board, the results of the 10th and 12th may be the time | BSER Result 2019: जानिये राजस्थान बोर्ड के बारे में सबकुछ, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अभी लगेगा समय

BSER Result 2019: जानिये राजस्थान बोर्ड के बारे में सबकुछ, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अभी लगेगा समय

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या आरबीएसई (RBSE) के साल 2019 के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आने में अभी समय लग सकता हैं। राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम 2019 मई के अंतिम सप्ताह और जून के पहले सप्ताह तक घोषित किये जा सकते हैं।  रिजल्ट की घोषणा राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर की जायेगी। एक्सपर्ट का मानना ​​है कि बोर्ड मई या जून के महीने में रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषित किये जाने के बाद छात्र इस पृष्ठ पर इन परिणामों की जांच कर सकते हैं। 

2019 में कब हुई परीक्षाएं
पिछले वर्ष के अनुसार इस साल भी मई के अंत रिजल्ट की घोषणा की जायेगी। फिलहाल आरबीएसई (RBSE) ने राजस्थान बोर्ड की 2019 की परीक्षा से लेकर रिजल्ट की तारीख के बारे में एक समय सारिणी जारी की हैं।  हालांकि राजस्थान बोर्ड  साल 2019 के परिणाम को आरबीएसई (RBSE) के वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार घोषित किया जाएगा। 

STATEEXAM NAME EXAM DATE 2019EXAM RESULT DATE 
RAJASTHAN BOARD

Rajasthan 10th board

exam

14th March to 27 MarchFirst week of  June
 

Rajasthan 12th board

exam

7th March to 2 April Last week of May
    

 

राजस्थान बोर्ड  के कक्षा 10वीं के पिछले साल के परिणाम 
1.राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 11 जून को घोषित किया गया था।
2.छात्रों की कुल संख्या: 10,58,018
3.पास छात्रों की कुल संख्या: 8,44,909
4.लड़कों का पास प्रतिशत: 79.79%
5.लड़कियों का पास प्रतिशत: 79.95%
6.कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 79.86%

राजस्थान बोर्ड के 12वीं बोर्ड के पिछले साल के परिणाम
1.राजस्थान इंटर प्रथम वर्ष का परिणाम पिछले साल 23 मई को साइंस और कोमर्स स्ट्रीम का और 1 जून को ह्यूमेनिटी स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया गया था।
2.कुल मिलाकर पास प्रतिशत: 87.78%
3.विज्ञान स्ट्रीम में पास प्रतिशत: 86.60%
4.कोमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत: 91.09%
5.ह्यूमेनिटी स्ट्रीम में पास प्रतिशत: 88.92% 

जानिये राजस्थान बोर्ड के बारे में 
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है।  बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।


किस प्रकार चेक करे रिजल्ट  (How to Check Rajasthan Board Result 2019)
1.rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जायें।
2.Rajasthan board result 2019 के लिंक पर क्लिक करें
3. हॉल टिकट नंबर और जन्म तिथि आदि जानकारी दर्ज करें।
4. Submit बटन पर क्लिक करके जानकारी जमा करें।
5. Rajasthan Board Result 2019 को देखे और उसे सेव करें।

Web Title: complete information about Rajasthan Board, the results of the 10th and 12th may be the time

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे