CLAT 2019: तकनीकी गड़बड़ियों से बचने के लिए क्लैट एग्जाम में बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

By धीरज पाल | Published: October 21, 2018 01:43 PM2018-10-21T13:43:55+5:302018-10-21T13:43:55+5:30

साल 2018 में कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा में हुए गड़बड़यों को देखते हुए लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु ने बड़ा बदलावा किया है।

Clat.ac.in CLAT 2019: changes exam for clat 2019 check here all details | CLAT 2019: तकनीकी गड़बड़ियों से बचने के लिए क्लैट एग्जाम में बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

CLAT 2019: तकनीकी गड़बड़ियों से बचने के लिए क्लैट एग्जाम में बड़ा बदलाव, जानें पूरी डिटेल्स

साल 2018 में कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT) की परीक्षा में हुए गड़बड़यों को देखते हुए लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु ने बड़ा बदलावा किया है। पिछले दिनों एनएलएसआईयू की मीटिंग में यह तय किया गया है कि साल 2019 में आयोजित होने वाले क्लैट का एग्जाम ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन होगा।  इसका फैसला एनएलयू कंसोर्टियम की चौथी मीटिंग में लिया गया।

नवभारत टाइम्स इंडिया के मुताबिक क्लैट के ऑफलाइन आयोजन के फैसले के अलावा कंसोर्टियम ने यह भी फैसला लिया है कि एलएलएम के लिए क्लैट के एग्जाम में सब्जेक्टिव क्वेस्चन भी होंगे। बता दें कि क्लैट 2018 का एग्जाम 13 मई को हुआ था जिसमें छात्रों ने काफी गड़बड़ी की शिकायत की थी। छात्रों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग की थी। 

बता दें कि इस साल आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2018) की परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैलसा सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि 16 जून को दोबारा से क्लैट की काउंसिल लिस्ट की जाए। बता दें कि इस साल आयोजित क्लैट की परीक्षा के दौरान कुछ तकनीकी खराबी हो गई थी जिसका मामला कोर्ट में गया था।

तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कोर्ट ने कहा कि जो छात्र तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा नहीं दे पाएं हैं उन छात्रों को एक्स्ट्रा मार्क्स मिलेगा। कोर्ट ने कहा है कि पहले दौर की काउंसिलिंग लिस्ट पर रो नहीं लगाएगी। लेकिन इस तब्दीली के बाद दूसरी काउंसिलिंग नई मेरिट लिस्ट के आधार पर जारी होगा। 

आपको बता दें कि कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (क्लैट) का आयोजन 12 मई, 2019 को नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), ओडिशा द्वारा किया जाएगा। एग्जाम के पूरे शेड्यूल को जल्द जारी किया जाएगा। 

Web Title: Clat.ac.in CLAT 2019: changes exam for clat 2019 check here all details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे