CLAT Results Declared 2019: क्लैट का परिणाम जारी, यहां देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2019 05:32 PM2019-06-14T17:32:07+5:302019-06-14T18:58:01+5:30

CLAT Results Declared 2019: अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in,पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। 

CLAT Results 2019: to be declared today online update soon at clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in | CLAT Results Declared 2019: क्लैट का परिणाम जारी, यहां देखें

CLAT Results Declared 2019: क्लैट का परिणाम जारी, यहां देखें

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम, ओडिशा आज (14 जून) को कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT) का रिजल्ट जारी हो गया है। यह रिजल्ट शाम 6:30 बजे जारी किया गया। अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in,पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं। 

इससे पहले क्लैट ने फाइनल आंसर की जारी किया था। इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 26 मई 2019 को आयोजित कराई गई थी। यह टेस्ट  भारत में लॉ संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराया जाता है। 

ऐसे देखें (CLAT 2019 result 2019)

1. अभ्यार्थी सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in, clat.ac.in पर जाएं। 
2. होम पेज पर उपलब्ध CLAT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अभ्यार्थी यहां रजिस्ट्रेसन नंबर और पूछी गई डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें। 
4. कुछ देर बाद आपका परिणाम स्क्रीन शो करेगा। 
5. छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि क्लैट की परीक्षा 26 मई 2019 को हुई थी। जो अभ्यार्थी क्लैट की परीक्षा पास कर लेंगे वे देश भर की 21 नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेंगे।

English summary :
Consortium of National Law University, Odisha will release the result of the Common Law Admission Test (CLAT) on today (June 14th). This result will be released at 6:30 pm. Candidates can check their results by visiting Clayt's official website clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in.


Web Title: CLAT Results 2019: to be declared today online update soon at clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे