CLAT Results 2019: जारी हुआ क्लैट का परिणाम, clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in पर देखें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2019 10:19 AM2019-06-14T10:19:41+5:302019-06-14T19:01:40+5:30

CLAT Results 2019 at clatconsortiumofnlu.ac.in: इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 26 मई 2019 को आयोजित कराई गई थी। अभ्यार्थी क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं।

CLAT Results 2019: CLAT Result to be declared today at clatconsortiumofnlu.ac.in, clat.ac.in know time and date | CLAT Results 2019: जारी हुआ क्लैट का परिणाम, clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in पर देखें 

CLAT Results 2019: जारी हुआ क्लैट का परिणाम, clat.ac.in, clatconsortiumofnlu.ac.in पर देखें 

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम, ओडिशा ने कॉमन लॉ एडमिन टेस्ट (CLAT) का परिणाम आज
 (14 जून) घोषित हो गया। क्लैट का रिजल्ट (CLAT Results 2019) शाम 6 बजे जारी हुआ। अभ्यार्थी अपना क्लैट की ऑफिशियल वेबसाइट clat.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इससे पहले क्लैट ने फाइनल आंसर की जारी किया था। इस साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 26 मई 2019 को आयोजित कराई गई थी। यह टेस्ट  भारत में लॉ संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराया जाता है। 

ऐसे देखें (CLAT 2019 result 2019)

1. अभ्यार्थी सबसे पहले क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट clatconsortiumofnlu.ac.in, clat.ac.in पर जाएं। 
2. होम पेज पर उपलब्ध CLAT Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अभ्यार्थी यहां रजिस्ट्रेसन नंबर और पूछी गई डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट करें। 
4. कुछ देर बाद आपका परिणाम स्क्रीन शो करेगा। 
5. छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

Web Title: CLAT Results 2019: CLAT Result to be declared today at clatconsortiumofnlu.ac.in, clat.ac.in know time and date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे