CLAT 2020: 50% अंक वाले भी एलएलएम के लिए कर सकेंगे आवेदन, क्लैट में इतने नंबर लाना अनिवार्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 09:29 AM2020-01-13T09:29:44+5:302020-01-13T09:29:44+5:30

Clat 2020: अभी तक एलएलएम में दाखिले के लिए एलएलबी 55 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य था।

clat 2020 those candidates who have 50 percent marks in graduation will also be able to apply for pg course llm | CLAT 2020: 50% अंक वाले भी एलएलएम के लिए कर सकेंगे आवेदन, क्लैट में इतने नंबर लाना अनिवार्य

क्लैट 2020

Highlightsर एलएलबी में 50 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी भी एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट में बैठ सकते हैं। SC/ST विद्यार्थियों के लिए 45 फीसदी अंक एलएलबी में होना जरूरी है। 

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 के एलएलएम कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में बदलाव किया गया है। अब ग्रेजुएशन में  50 फीसदी अंक लाने उत्तीर्ण एलएलबी छात्र भी आवेदन कर सकेंगे। साथ ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम ने LLM में दाखिले के लिए क्लैट के पहले प्रश्नपत्र में 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य कर दिया है। इस बार प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला किया और प्रश्न पत्र के स्वरूप में व्यापक परिवर्तन किया गया है।

वस्तुनिष्ठ होगी क्वालिफाइंग 
 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम की जनरल बॉडी की 6 जनवरी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट का पहले प्रश्न पत्र (वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र) में पास होना अनिवार्य होगा। इसके लिए विद्यार्थी को 40 फीसदी अंक लाना होगा। इसके बाद ही दूसरे प्रश्न पत्र (वर्णनात्मक प्रश्न पत्र) का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर मेरिट मनाई जाएगी।
 
5 फीसदी अंक की कटौती 

अभी तक एलएलएम में दाखिले के लिए एलएलबी 55 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य था। अब इसमें 5 फीसदी अंक की कटौती कर दी गई है। इसके अनुसार एलएलबी में 50 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थी भी एलएलएम में दाखिले के लिए क्लैट में बैठ सकते हैं। SC/ST विद्यार्थियों के लिए 45 फीसदी अंक एलएलबी में होना जरूरी है। 

Web Title: clat 2020 those candidates who have 50 percent marks in graduation will also be able to apply for pg course llm

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे