CGBSE Chhattisgarh Board Results 2018: इस तरीख को जारी हो सकते हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 3, 2018 17:26 IST2018-05-03T17:26:22+5:302018-05-03T17:26:22+5:30
Chhattisgarh Board Results 2018: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर (सीजीबीएसई) आमतौर पर मार्च और अप्रैल के महीनों में सीजीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा आयोजित करता है। इस साल सीजीबीएसई (CGBSE)कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मार्च, 2018 को शुरू हुई और 28 मार्च, 2018 को समाप्त हुई। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

CGBSE Chhattisgarh Board Results 2018
रायपुर, 3 मई: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर (सीजीबीएसई) आमतौर पर मार्च और अप्रैल के महीनों में सीजीबीएसई कक्षा 10वीं के परीक्षा आयोजित करता है। इस साल सीजीबीएसई (CGBSE)कक्षा 10वीं की परीक्षा 5 मार्च, 2018 को शुरू हुई और 28 मार्च, 2018 को समाप्त हुई। बोर्ड ने कक्षा 10वीं की गणित विषय से पहली परीक्षा शुरुआत हुई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7 मार्च, 2018 को शुरू हुई और 02 अप्रैल, 2018 को समाप्त हुई। इसके बाद से छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं/12वीं बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के सूत्रों की मानें तो बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट 10 मई और और 12वीं कक्षा के रिजल्ट 5 मई को आ सकते हैं। हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट जारी को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई ऐलान नहीं किया है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
6 लाख छात्र कर रहे हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट का इंतजार
इस बार छत्तीसगढ़ में लगभग 6.5 लाख छात्रों ने रजिस्टर्ड किया था। जबकि 6 लाख छात्र एग्जाम में शामिल हुए। बता दें कि साल 2017 में 20 अप्रैल को 10वीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे। वहीं, 12वीं के रिजल्ट 26 अप्रैल को जारी किए गए थे। इस बार बताया जा रहा है कि रिजल्ट 10वीं के पहले 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। अब छत्तीसगढ़ के सभी छात्रों की नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई है। अगर बात करें छत्तीसगढ़ में पास हुए छात्रों की तो साल 2017 में छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं में 61.04 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं 12वीं में 76.36 फीसदी छात्र पास हुए थे।
छत्तीसगढ़ के छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक
- छात्र सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद छात्र रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- छात्र लिंक पर अपने रोल नंबर और पूछी गई जानकारियां भरें।
- इसके बाद छात्र के रिजल्ट स्क्रीनशॉट पर नजर आएंगे।
- छात्र भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के बारे में
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद छत्तीसगढ़ शासन विद्यालय शिक्षा विभाग के द्वारा 2001 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का गठन किया गया। इसका मुख्यालय राजधानी रायपुर में है। मण्डल ने साल 2002 से स्वतंत्ररूप से अपनी परीक्षाएं आयोजित की है। इस मंडल के मुख्य कार्य हैं - हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं और डी.एड. की परीक्षाओं का संचालन करना। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए प्रस्तावित पाठ्यक्रम संबंधी निर्देश और पाठ्य पुस्तकों के निर्माण हेतु शासन को सलाह देना। साथ ही छत्तीसगढ़ में स्थित हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों की मान्यता देना।