CGBSE 10th/12th Result 2019: 10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप, देखें टॉपर लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2019 05:33 PM2019-05-10T17:33:45+5:302019-05-10T17:33:45+5:30

CGBSE 10th/12th Result 2019: इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र बैठे थे। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित करवाई गई थीं।

CGBSE 10th/12th Result 2019 declared nisha patel 10th class topper, yogendra verma 12th cgbse topper | CGBSE 10th/12th Result 2019: 10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप, देखें टॉपर लिस्ट

CGBSE 10th/12th Result 2019: 10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप, देखें टॉपर लिस्ट

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education/CGBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने टॉपर की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 68.20% जबकि 12वीं का 78.43% रहा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbse.nic.in, results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं 12वीं  में योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है। योगेद्र वर्मा 97.40 फीसदी अंक मिले हैं। इस बार 10वीं में 3.88 लाख स्टूडेंट्स ने और 12वीं में 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थी।  

इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र बैठे थे। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित करवाई गई थीं। बता दें कि बाते साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रिजल्ट नौ मई को घोषित किया था। 

CGBSE बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर क्लिक करें।

2- इसके बाद आपको वहां 'CGBSE Board Results 2019/ Chhattisgarh Board Results 2019' और 'CGBSE HSC Result 2019 / CGBSE Intermediate Results 2019' के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।

3- इसके बाद  CGBSE Board Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4- अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी देनी होगी। 

5- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

CGBSE बोर्ड के बारे में...

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) वर्ष 2001 से कार्य कर रहा है। पहली बोर्ड परीक्षा CGBSE द्वारा वर्ष 2002 में आयोजित की गई थी। बोर्ड पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक दिशानिर्देशों को विनियमित करता है। इसके अलावा वार्षिक राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। 
 

English summary :
The result of class 10th and 12th of the Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) has been declared. With this, the board has also released the list of toppers. This year the result of 10th is 68.20% while the 12th is 78.43%.


Web Title: CGBSE 10th/12th Result 2019 declared nisha patel 10th class topper, yogendra verma 12th cgbse topper

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे