नई दिल्ली, 31 जुलाई: CBSE UGC NET July 2018 का रिजल्ट जारी हो गया है। यूजीसी नेट की परीक्षा आठ जुलाई को हुई थी। परीक्षार्थी रिजल्ट देखने के लिए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं। बता दें कि पूरे देश में यूजीसी नेट का एग्जाम 8 जुलाई को कुल 91 शहरों में आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 11,48,235 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले विषयों के अध्यापन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा ली जाने वाली पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। यूजीसी नेट में ऊँची रैंकिंग वाले छात्रों को सम्बधित विषय में एमफिल और पीएचडी के दौरान जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) दी जाती है। यूजीसी नेट पास करने वाले छात्र कॉलेजों और विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर पद पर नियुक्त होने के पात्र हो जाते हैं।
CBSE UGC NET का रिजल्ट ऐसे चेक करें-- सीबीएसई यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट www.cbsenet.nic.in पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के होमपेज पर UGC NET July Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोलनंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करें।
- इसके बाद ओएमआर सीट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसके बाद इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इसके इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले लें।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!