सीबीएसई ने जारी किया प्राइवेट कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड, जानिए कब शुरू होंगे एग्जाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 21, 2019 04:31 PM2019-01-21T16:31:05+5:302019-01-21T16:31:05+5:30

दसवीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 29 मार्च तक चलेंगीं,बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक होगीं।

CBSE Exam 2019 will start soon and Admit cards released for private candidates | सीबीएसई ने जारी किया प्राइवेट कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड, जानिए कब शुरू होंगे एग्जाम

सीबीएसई ने जारी किया प्राइवेट कैंडिडेट के लिए एडमिट कार्ड, जानिए कब शुरू होंगे एग्जाम

सीबीएसई 2019 में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा की डेट शीट जारी की जा चुकी है। दसवीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से लेकर 29 मार्च तक चलेंगीं। वहीं 12वी कक्षा की डेटशीट में कुछ बदलाव किए गए हैं। वैसे डेटशीट के हिसाब से बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक होगीं। अगर प्रेक्टिकल एग्जाम की बात की जाएं तो वो 5 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल के बीच में समाप्त हो जाएंगे।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के निजी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड  cbseonline.ernet.in/pvtform/pvtAdmcard.aspx  लिंक पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड हर उम्मीदवार के लिए उपलब्ध होगा चाहे वो दिल्ली क्षेत्र हो या किसी अन्य क्षेत्र से हो।

 सीबीएसई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसे डाउनलोड करने के लिए कोई अन्य मोड नहीं हैं। लिंक पर जाने के बाद, उम्मीदवारों को अपने निर्धारित क्षेत्र का चयन करना होगा। इंटिमेशन पत्र डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या या पिछले वर्ष के रोल नंबर का चयन करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें उम्मीदवार का नाम, बोर्ड का नाम,  परीक्षा की तारीख,  परीक्षा केंद्र, रोल नंबर और परीक्षा का समय जैसे डाटा शामिल हैं।

सीबीएसई एक प्रतिष्ठित और राष्ट्रीय बोर्ड है जिसका गठन साल 1962 में हुआ था। जिसके अंतर्गत करीब 19000 भारतीय स्कूल और 200 से ज्यादा विदेशी स्कूल आते हैं। जोकि सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षार्थियों को एनसीआरटी के गाइडलाइन फोलो करने के लिए सख्त आदेश दिए हैं। सभी परीक्षार्थी को बोर्ड एग्जाम को लेकर परीक्षा को गभींरता से लेने को कहा गया हैं।

Web Title: CBSE Exam 2019 will start soon and Admit cards released for private candidates

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे