CBSE Class 10th Result 2019 : 5 मई को 10वीं के रिजल्ट हो सकते हैं घोषित, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

By ज्ञानेश चौहान | Published: May 3, 2019 01:36 PM2019-05-03T13:36:23+5:302019-05-03T14:35:09+5:30

CBSE ने 2 फरवरी से 29 मार्च 2019 तक 27 लाख उम्मीदवारों के लिए 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। 2018 में 10वीं के कुल छात्रों में से 86.70 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी।

CBSE Class 10th result 2019 date confirmed CBSE likely to declare 10th board exam results on 5 May at cbseresults.nic.in cbse.nic.in | CBSE Class 10th Result 2019 : 5 मई को 10वीं के रिजल्ट हो सकते हैं घोषित, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

2 फरवरी से 29 मार्च 2019 तक चली थी 10वीं की परीक्षा

HighlightsCBSE ने 27 लाख उम्मीदवारों के लिए 10वीं की परीक्षा आयोजित की थीCBSE ने 2 मई को 12वीं के रिजल्ट घोषित किए साल 2018 में 10वीं परीक्षा 86.70 प्रतिशत छात्रों ने पास की थी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 5 मई को 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है। इससे पहले CBSE ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मई 2019 के तीसरे सप्ताह तक घोषित करने का फैसला लिया था। लेकिन CBSE ने 2 मई को ही 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। इसके बाद अब 5 मई को 10वीं के परिणाम जारी करने की संभावना है।

CBSE ने 2 फरवरी से 29 मार्च 2019 तक 27 लाख उम्मीदवारों के लिए 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। छात्र अपने स्कोर जांचने के लिए cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जा सकते हैं। साल 2018 में 10वीं के कुल छात्रों में से 86.70 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी।

CBSE Class 10 result 2019 जानने का ये है तरीका...

स्टेप 1 : सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2 : होमपेज पर 'Class 10 Result 2019' पर क्लिक करें।

स्टेप 3 : दिए गए फ़ील्ड में अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और अन्य एडमिट कार्ड विवरण दर्ज करें और। सबमिट ’पर क्लिक करें।

स्टेप 4 : एक बार जब आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देता है, तो इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

English summary :
Central Board of Secondary Education (CBSE) 10 Result date 2019 Confirmed: CBSE can announce the results of the class 10th on May 5. Earlier, the CBSE decided to declare results of the 10th and 12th results for the third week of May 2019. But CBSE declared results of 12th on May 2. After this, there is now the possibility of issuing results of class 10th on 5th May at their official website cbseresults.nic.in और cbse.nic.in


Web Title: CBSE Class 10th result 2019 date confirmed CBSE likely to declare 10th board exam results on 5 May at cbseresults.nic.in cbse.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे