CBSE 2019 Results: 10वीं और 12वीं के नतीजों की वायरल हो रही तारीख गलत है, जानिए कब आयेगा रिजल्ट

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2019 11:16 AM2019-04-20T11:16:34+5:302019-04-20T12:53:37+5:30

इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है। ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई।

CBSE Board Results 2019: cbseresults.nic.in class 10th and 12th declaration date, what officials has to say | CBSE 2019 Results: 10वीं और 12वीं के नतीजों की वायरल हो रही तारीख गलत है, जानिए कब आयेगा रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड के नतीजों का इंतजार

Highlightsसीबीएसई के अधिकारियों ने बताया, इंटरनेट पर वायरल तारीख केवल अफवाह है31 लाख छात्रों ने दी है इस साल सीबीएसआई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाअधिकारियों के अनुसार मई के तीसरे हफ्ते में नतीजे की संभावना है

Central Board of Secondary Education (CBSE) Class 10th and 12th Results 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख की घोषणा से संबंधित इंटरनेट पर वायरल हो रही सूचना को फर्जी बताया है। इंटरनेट पर ऐसी सूचनाएं वायरल हैं कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा की तारीख तय कर दी है। वायरल मैसेज के अनुसार 8 मई को 10वीं और 15 मई को 12वीं के नतीजे आएंगे। हालांकि बोर्ड ने इससे साफ इनकार किया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सीबीएसई चेयरमैन अनीता करवाल ने बताया, 'ये केवल अफवाह है और मैं सभी मीडिया वालों से गुजारिश करती हूं कि ऐसी सूचना प्रसारित न की जाए। सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि फिलहाल मीडिया से बात नहीं करे क्योंकि कॉपियों की जांच अभी जारी है। अभी से 10वीं और 12वीं के नजीते की तारीख की घोषणा बहुत जल्दबाजी होगी।'  

अनीता ने साथ ही कहा, 'सभी मीडिया वालों को नतीजे घोषित होने के एक दिन पहले सूचना दी जाएगी। फिलहाल, मई का तीसरा हफ्ता (12 मई से 17 मई) संभावित तारीख हो सकती है। यह हालांकि बदल भी सकता है।'

बता दें कि इससे पहले भी सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने भी नतीजों के लिए 13 मई से 17 मई, 2019 के बीच संभावित तारीख बताई थी। नतीजे घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर आसानी से नतीजे देख सकेंगे।

इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 31 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है। ये परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हुई। इस दौरान 18.1 लड़के और करीब 12.9 लड़कियों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी।

English summary :
CBSE Board Results 2019: Class 10th and 12th results are expected to be declared soon at cbseresults.nic.in but here's what Central Board of Secondary Education officials has to say regarding the CBSE Class 10th and 12th Results 2019 declaration.


Web Title: CBSE Board Results 2019: cbseresults.nic.in class 10th and 12th declaration date, what officials has to say

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे