CBSE 10th Class Result 2019: केरल की भावना एन शिवदास ने किया ऑल इंडिया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 03:12 PM2019-05-06T15:12:40+5:302019-05-06T15:41:38+5:30

CBSE Class(X) 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर घोषित कर दिया है। यहां से छात्र अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

CBSE 10th Class Result 2019 bhawna n shivdas top all india in cbse 10th 2019 cbseresults.nic.in | CBSE 10th Class Result 2019: केरल की भावना एन शिवदास ने किया ऑल इंडिया टॉप, यहां देखें टॉपर लिस्ट

CBSE 10th Class Result 2019: cbse 10th result declered topper list

Highlights सीबीएसी बोर्ड की 10वीं में 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किया हैइस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में कुल 91.1 % छात्र-छात्राएं पास हुए हैं

CBSE 10th Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार (6 मई) को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। केरल की भावना एन शिवदास ऑल इंडिया टॉपर हैं। 

बता दें कि सीबीएसी बोर्ड की 10वीं रिजल्ट में 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर लॉगइन कर परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा समिति प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 10वीं का रिजल्ट जारी किए है। बोर्ड ने विभिन्न रीजन के टॉपर्स की लिस्ट जारी किया है। देहरादून रीजन से सिद्धांत पिंगोरिया ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा में कुल 91.1 % छात्र पास हुए हैं। त्रिवेंद्रम रीजन में 99.85% छात्र पास हुए हैं, वहीं, चेन्नई में 99%, अजमेर में 95.89% छात्र पास हुए हैं।  

यहां देखें उन 13 छात्रों के नाम जिन्हें 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं:

CBSE ने 2 फरवरी से 29 मार्च 2019 तक 27 लाख उम्मीदवारों के लिए 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी। छात्र अपने स्कोर जांचने के लिए cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जा सकते हैं। साल 2018 में 10वीं के कुल छात्रों में से 86.70 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी।

स्मृति ईरानी के बेटी को मिले 82% मार्क्स 

 बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटी ने सीबीएसई की 10वीं कक्षा में 82 फीसदी अंक हासिल किया है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी है।

इससे पहले स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने सीबीएसई की 12वीं की कक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल किया है।  स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके कहा कि 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। ईरानी ने कहा कि सारे चुनौतियों के बावजूद उसने अच्छा किया है। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। वहीं, अरविंद केजरीवाल पुलकित केजरीवाल ने 12वीं कक्षा में  96.4% अंक हासिल किया था।

 

English summary :
CBSE 10th Result 2019: Central Board of Secondary Education (CBSE) has released the 10th result on Monday (May 6th). This year has topped. Both have got marks. Login with official board website cbse.nic.in or cbseresults.nic.in and see results easily.


Web Title: CBSE 10th Class Result 2019 bhawna n shivdas top all india in cbse 10th 2019 cbseresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे