CBSE result 2019: CBSE ने नंबरों के वेरीफिकेशन-रिवेल्यूएशन के लिए जारी किया नोटिस, जानें कैसे और कब करें अप्लाई?

By नियति शर्मा | Published: April 12, 2019 06:25 PM2019-04-12T18:25:47+5:302019-04-12T18:25:47+5:30

वेरीफिकेशन और रिवेल्यूएशन  की प्रक्रिया सीबीएसई का रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर क्लिक कर पूरी कर सकते है।

CBSE 10th, 12th results 2019: CBSE releases notification for revaluation and verification | CBSE result 2019: CBSE ने नंबरों के वेरीफिकेशन-रिवेल्यूएशन के लिए जारी किया नोटिस, जानें कैसे और कब करें अप्लाई?

CBSE result 2019: CBSE ने नंबरों के वेरीफिकेशन-रिवेल्यूएशन के लिए जारी किया नोटिस, जानें कैसे और कब करें अप्लाई?

Highlightsअभ्यर्थी रिवेल्यूएशन  का फार्म मेन रिजल्ट आने के अगले दिन शाम 5 बजे तक भर सकते हैं।रिवेल्यूएशन के लिए 100 रुपए प्रति सवाल फीस ली जाएगी।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने एग्जाम में प्राप्त अंको के लिए वेरीफिकेशन और रिवेल्यूएशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सीबीएसई के जारी किए गए नोटिस के अनुसार वेरीफिकेशन और रिवेल्यूएशन की प्रक्रिया सीबीएसई का रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर क्लिक कर पूरी कर सकते हैं।

बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में आने की उम्मीद है।मार्क्स के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपए प्रति विषय की फीस रखी जाएगी। आंसर बुक की फोटो कॉपी लेने के लिए बारहवीं क्लास से 700 प्रति विषय और दसवीं क्लास के लिए 500 रुपए प्रति विषय की फीस रखी जाएगी। 

रिजल्ट आने के 21 दिनों के भीतर रिवेल्यूएशन का रिजल्ट आएगा। अभ्यर्थी रिवेल्यूएशन का फार्म मेन रिजल्ट आने के अगले दिन शाम 5 बजे तक भर सकते हैं। रिवेल्यूएशन के लिए 100 रुपए प्रति सवाल फीस ली जाएगी। इस नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी इस साइट पर बाद में जारी की जाएगी। सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो कर 4 अप्रैल तक थी। वहीं 10 वीं की परीक्षा फरवरी 21 से मार्च 29 तक चली थी।

Web Title: CBSE 10th, 12th results 2019: CBSE releases notification for revaluation and verification

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई