BSEH 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड आज नहीं जारी करेगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, जानिए क्यों बोर्ड ने टाली रिजल्ट की डेट
By रामदीप मिश्रा | Published: June 8, 2020 09:44 AM2020-06-08T09:44:27+5:302020-06-08T09:44:27+5:30
BSEH 10th Result 2020: इस बार बोर्ड हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख, 38 हजार, 96 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कुल परीक्षार्थियों में एक लाख, 86 हजार, 153 बालक और एक लाख, 51 हजार, 943 बालिकाएं हैं।
चंडीगढ़ः हरियाणा बोर्ड (Haryana Board 10th Result 2020) 10वीं की कक्षा का आज रिजल्ट जारी नहीं करेगा। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने की तिथि अगली सूचना तक टाल दी है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in लॉगइन कर देख सकते हैं।
बोर्ड ने अपने ताजा बयान में कहा है कि अब बोर्ड विज्ञान की परीक्षा कराने और उसके मूल्यांकन के बाद ही परिणाम घोषित करेगा। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लग जाने के चलते विज्ञान विषय की परीक्षा नहीं हो सकी थी। अब परीक्षा आयोजित करने और उसकी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के बाद ही परिणाम घोषित किया जाएगा।
BSEH 10th Result 2020: इस साल तीन लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस बार बोर्ड हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 3 लाख, 38 हजार, 96 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कुल परीक्षार्थियों में एक लाख, 86 हजार, 153 बालक और एक लाख, 51 हजार, 943 बालिकाएं हैं। बोर्ड को 10वीं के उन 9445 परिक्षार्थियों का परिणाम भी घोषित करना था जो दोबारा परीक्षा में बैठे थे। वहीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुम मिलाकर 7.41 लाख छात्रों ने भाग लिया था और बीएसईएच ने 05 मार्च से 26 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित करवाई थी।
BSEH 10th Result 2020: पिछले साल 17 मई को 10वीं का रिजल्ट हुआ था जारी
आपको बता दें बीते साल हरियाणा बोर्ड ने 10वीं का परिणाम 17 मई को जारी किया था। हिमांशु, शालिनी और ईशा ने 99.4 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए थे। तीनों को 500 में 497 अंक हासिल हुए थे। साल 2019 में 10वीं के परीक्षा में कुल 3,85,227 छात्र उपस्थित हुए थे। कुल छात्रों में से, 2,12,131 लड़के थे और 1,73,096 लड़कियां थी। वहीं 57 प्रतिशत ही स्टूडेंट्स पास हुए थे बाकी 42 प्रतिशत से ज्यादा छात्र परीक्षा में फेल हो गए थे। लड़कियां 62 फीसदी पास हुई थीं और लड़के 53 फीसदी पास हुए थे।
BSEH 10th Result 2020: हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट ऐसे देखें
स्टेप 1- छात्र हरियाणा बोर्ड BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
स्टेप 2- साइट की होम स्क्रीन पर रिजल्ट (Haryana Board 10th Result 2020) के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पूछे गए डिटेल्स जैसे- रोल नंबर और नाम भरें।
स्टेप 4- कुछ देर इंतजार करे लें इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट रख लें।
BSEH: जानें, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के बारे में
बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी। बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा माध्यमिक स्तर पर वर्ष 1970 में और हायर सेकंडरी की परीक्षा 1976 में आयोजित की थी। बोर्ड की स्थापना राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए की गई थी। 1981 में HBSE को भिवानी में स्थानांतरित कर दिया गया। वर्ष 1987 में, बोर्ड ने 10 + 2 परीक्षा का आयोजन शुरू किया और बाद में 1990 में व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन भी शुरू किया। इसने 1987 से शुरू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा योजना के अनुसार, शिक्षा के 10+2 पैटर्न को अपनाया। व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, बोर्ड ने वर्ष 1990 से शुरू होने वाले मध्यवर्ती स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करना शुरू किया।