BSEB Bihar Board class 10th results: कल आएगा बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, परिणाम घोषित होते ही ऐसे चेक करें नतीजे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 19, 2018 09:30 AM2018-06-19T09:30:44+5:302018-06-19T09:30:44+5:30

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा (BSEB Bihar Board Class 10th Result 2018) के शीर्ष 25 स्थानों पर आने वाले छात्रों के रिजल्ट की वेरीफिकेशन रविवार से शुरू हो चुका है। इस साल बिहार बोर्ड से करीब  17 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है।

BSEB Bihar Board class 10th results: Biharboard.ac.in BSEB Matric result will be declared on 20th june | BSEB Bihar Board class 10th results: कल आएगा बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट, परिणाम घोषित होते ही ऐसे चेक करें नतीजे

BSEB Bihar Board Class 10th Result 2018 | BSEB Bihar Matric Result 2018

पटना, 19 जून: बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) से 10वीं की परीक्षा देने वालों छात्रों का इंतजार बुधवार (20 जून) को खत्म हो जाएगा। बोर्ड कल परीक्षा परिणाम (BSEB Matric Result 2018) घोषित कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा (Bihar Board class 10th Exam 2018) के शीर्ष 25 स्थानों पर आने वाले छात्रों के रिजल्ट की वेरीफिकेशन रविवार (17 जून) से शुरू हो चुका है। बिहार बोर्ड के टॉपर पिछले कुछ सालों में विवादों से घिर गये थे। इस साल बिहार बोर्ड (Bihar Board) से करीब  17 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। नतीजे घोषित होने के बाद छात्र बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइटों biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

पिछले सालों में बिहार बोर्ड (Bihar Board Matric Result 2018) के टॉपरों द्वारा मीडिया के सामने मामूली सवालों के जवाब न देने के वजह से बिहार बोर्ड और सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। सोशल मीडिया में बिहार के स्कूलो में नकल करने-कराने से जुड़ी तस्वीरें वायरल हो गई थीं। बिहार सरकार किसी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए रिजल्ट घोषित करने से पहले ही टॉपरों का वेरीफिकेशन करा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन छात्रों को 400 से ज्यादा अंक मिले हैं उन्हें पटना स्थित बोर्ड के मुख्यालय में बुलाकर वेरिफिकेशन किया जा रहा है।

जानिए बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) का इतिहास-

पूरे बिहार के सरकारी और अर्ध-सरकारी स्कूलों की शिक्षा को नियमन करने वाले बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की स्थापना आजादी के पांच साल बाद 1952 में हुई थी। बिहार बोर्ड के नाम से प्रसिद्ध इस बोर्ड का मुख्यालय राज्य की राजधानी पटना में है। आम तौर पर बोर्ड फ़रवरी-मार्च में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ आयोजित करवाता है। बाकी कक्षाओं की परीक्षाएँ स्कूल अपने स्तर पर आयोजित करते हैं। पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का परिणाम 22 जून को घोषित किया गया था। पिछले साल परीक्षा देने वाले 50.12 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये थे। प्रेम कुमार कुल 500 में 465 अंक हासिल करके पिछले साल टॉपर बने थे। साल 2016 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 46.66 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB Bihar Board Class 10th Result 2018) की कक्षा 10 के नतीजे ऐसे चेक करें-

- परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों  biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

-  बोर्ड की इन वेबसाइट पर छात्रों को BSEB Class 10th Results 2018/ BSEB Matric Result 2018 का हाइपर लिंक दिखायी देगा।

- रिजल्ट जानने के लिए BSEB Class 10th Results 2018/ BSEB Matric Result 2018 पर क्लिक करें।

- लिंक क्लिक करने पर छात्रों के सामने एक विंडो खुल जाएगी जिसमें अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और उसके नीचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

- सब्मिट बटन दबाते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा।

- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें या फिर उसका पीडीएफ सेव कर सकते हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

English summary :
BSEB Bihar Board class 10th results: Bihar School Examination Board (BSEB) to declare Bihar Board class 10th Result 2018 also known as BSEB Bihar Board Matric Result 2018 on 20th June i.e. tomorrow on it's official website Biharboard.ac.in. Students has been eagerly waiting for their Bihar Board Matric Result 2018 as BSEB has been delaying the date and time of announcement of Bihar Board results 2018 due to some security reasons, as BSEB Bihar Board class 10th Result was initially to be declared in the month of May'18 on it's official website Biharboard.ac.in.


Web Title: BSEB Bihar Board class 10th results: Biharboard.ac.in BSEB Matric result will be declared on 20th june

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे