Bihar Board DELED Exam 2020: कल जारी होंगे बिहार बोर्ड DELED के एडमिट कार्ड, biharboardvividh.com से होंगे डाउनलोड

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 24, 2020 06:14 PM2020-02-24T18:14:23+5:302020-02-24T18:14:23+5:30

परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न और उनके 450 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में गलत उत्तर पर अंक भी काटे जायेंगे।

Bihar board DELED Exam 2020: will be released tomorrow Bihar board DELED admit card biharboardvividh.com | Bihar Board DELED Exam 2020: कल जारी होंगे बिहार बोर्ड DELED के एडमिट कार्ड, biharboardvividh.com से होंगे डाउनलोड

Bihar Board DELED Exam 2020: कल जारी होंगे बिहार बोर्ड DELED के एडमिट कार्ड, biharboardvividh.com से होंगे डाउनलोड

बिहार बोर्ड डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 के लिए हो रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड कल (25 फरवरी को) जारी किए जाएंगे। डीएलएड स्पेशल परीक्षा 17 से 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन कर कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स में बांटे जाएंगे। स्टूडेंट्स खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। 
 
biharboardvividh.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड डीएलएड पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा करा रहा है। 

परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न और उनके 450 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में गलत उत्तर पर अंक भी काटे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा।

Web Title: Bihar board DELED Exam 2020: will be released tomorrow Bihar board DELED admit card biharboardvividh.com

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे